राजस्थान का टोंक जिला एक साथ चार मौतों से दहल उठा हैं। दरअसल, यहां एक गर्भवती महिला ने अपनी तीन बेटियों संग सामूहिक आत्महत्या को अंजाम दे दिया। मृतका के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि तीन बेटियां होने और बेटा नहीं होने से परेशान होकर महिला ने ये कदम उठाया। वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मां-बेटियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस घर के हर सदस्य से पूछताछ कर रही है।
सामूहिक सुसाइड
राजस्थान का टोंक जिले में सामूहिक आत्महत्या के मामले ने पूरे इलाके को सकते में ला दिया है। यहां एक गर्भवती महिला ने बेटे ना होने के कारण अपनी तीन बेटियों संग कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना टोंक जिले के पीपलू थाना इलाके में बुधवार को घटी। यहां एक महिला ने बुधवार को अपनी तीन बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। महिला सात माह की गर्भवती बताई जा रही है। मृतका के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन बेटे ना होने के कारण काफी परेशान थी। मृतकों की शिनाख्त नानी देवी(30) उसकी बेटी अनुष्का (4), अन्नू (ढाई साल) और मध्य (1) साल के रूप में हुई है। सामूहिक सुसाइड के इस मामले को आग की तरह फैलने में चन सैंकेड़ भी नहीं लगे। बुधवार को हुए इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा रखा है।
बहन से लड़ाई कर किया सुसाइड
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, मृतका नानी देवी और उसकी बड़ी बहन एक ही घर में शादी करके आई थी। वहीं नानी देवी का बुधवार को अपनी बड़ी बहन से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद वह अपनी तीनों बेटियों संग घर से चली गई। बताया जा रहा की वह शाम तक जब घर नहीं आई तो पूरा परिवार उसकी तलाश में घर से बाहर निकला जहां एक कुए में चारों की लाश मिलने पर परिवार के होश उड़ गए। घटना ने पूरे परिवार में मातम पसार दिया है। बता दे कि महिला 7 माह की गर्भवती थी। पुलिस ने चारों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।