Monday, October 13, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSunny Leone: मणिपुर के इंफाल में फैशन शो वैन्यू के पास हुआ...

Sunny Leone: मणिपुर के इंफाल में फैशन शो वैन्यू के पास हुआ बड़ा बम धमाका, इवेंट में सनी लियोनी का था कार्यक्रम

Sunny Leone: शनिवार की सुबह मणिपुर के इंफाल के पूर्वी जिले में एक फैशन शो स्थल पर विस्फोट हो गया। यह घटना पूर्वी इंफाल जिले के हप्ता कांगजीबुंग इलाके में हुई है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि इस फैशन शो में बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी भी शिरकत करने वाली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये विस्फोट काफी शक्तिशाली माना जा रहा है। इस विस्फोट से आसपास के लोगों में काफी दहशत फैल गई है।

whatsapp image 2023 02 04 at 10.47.53

क्या है मामला?

इंफाल पूर्व के एसपी महारबाम प्रदीप सिंह ने कहा कि विस्फोट शनिवार सुबह करीब छह बजे हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा, “हमें संदेह है कि जो ग्रेनेड घटनास्थल पर फटा है वह एक चीनी ग्रेनेड जैसा विस्फोटक उपकरण है।” इस बीच हादसे की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अपराधी को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस हादसे के बाद अब तक किसी उग्रवादी या आतंकवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। ऐसे में इस हादसे पर जांच अभी भी जारी है।

 

इस साल दूसरी बार हुआ धमाका

गौरतलब है कि एक महीने पहले जनवरी में भी इम्फाल में एक भयानक बम विस्फोट हुआ था। यह धमाका इंफाल के नागामपाल कंगजाबी लाईकांग बम लीकाई इलाके में हुआ था। इस घटना का लाइव फुटेज भी सामने आया था, जिसमें दो संदिग्धों को बाइक पर आते देखा गया था। इन संदिग्धों ने ही बम रखा था, जो आधी रात को ब्लास्ट हुआ था। हालांकि उस समय भी ब्लास्ट में किसी के मृत्यु या घायल होने की सूचना नहीं मिली थी, लेकिन घटनास्थल के आसपास के घरों के खिड़की-दरवाजों के शीशे टूट गए थे।

- Advertisment -
Most Popular