Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWomen's IPL 2023: इस दिन से खेला जा सकता है वीमेन आईपीएल,...

Women’s IPL 2023: इस दिन से खेला जा सकता है वीमेन आईपीएल, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

Women’s IPL 2023: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी ख़बर हैं। अगर आप आईपीएल के दीवाने हैं तो ये न्यूज आपको खुश कर देगा। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन सीजन की शुरूआत मुंबई और अहमदाबाद टीमों के बीच मुकबाले के साथ 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में हो सकती है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक लीग से संबंधित अधिकारियों ने दोनों टीमों के बीच मैच करने का फैसला किया है।

रिपोर्ट की मानें तो डीवाई पाटिल स्टेडियम के अलावा, सीसीआई-ब्रेबॉर्न स्टेडियम सहित कई अन्य मैदानों पर मैच खेले जाएंगे। वानखेड़े स्टेडियम, शहर का प्राथमिक स्थल है जिसमें 17 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच होगा और उसके बाद आईपीएल होगा जो 1 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है।

Players to register for Women's IPL auction by January 26 | ESPNcricinfo

BCCI ने ऑक्शन के जरिए की 4666.99 करोड़ रूपये की कमाई

हाल ही में फ्रेंचाइजी के लिए ऑक्शन संपन्न हुआ जहां कई कंपनियों ने अपने दांव पेश किए। इस ऑक्शन के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)  ने 4666.99 करोड़ रूपये की कमाई की। पिछली बार पुरुष आईपीएल टीम को खरीदने में विफल रहने के बाद अडानी समूह ने आखिरकार 1,289 करोड़ रुपये की उच्चतम बोली के साथ भारतीय क्रिकेट में प्रवेश किया है। अब वें अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का संचालन करेंगे।

मुंबई फ्रेंचाइजी दूसरी सबसे महंगी टीम बनी, जिसके लिए रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड स्‍पोर्ट्स विंग इंडियाविन स्‍पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 919.99 करोड़ रुपये की बोली लगाई। बेंगलुरु फ्रेंचाइजी को रॉयल चैलेंजर्स स्‍पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को 901 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा। जेएसडब्‍ल्‍यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपये की बोली लगाकर दिल्‍ली फ्रेंचाइजी खरीदी। कैप्री ग्‍लोब्‍ल होल्डिंग्‍स प्राइवेट लिमिटेड ने लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिकाना हक 757 करोड़ रुपये में खरीदे।

Women's IPL 2023: BCCI mulls March or September window for WIPL 2023

घरेलू क्रिकेट को मिलेगा एक्सपोजर

वुमेन आइपीएल में कुल 5 टीमें भाग लेंगी जिसके बीच ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। किसी भी एक टीम में 18 खिलाड़ियों का होना जरुरी है। उसमे मौजूद 6 खिलाड़ी ओवरसीज होंगे। प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें 5 ओवरसीज खिलाड़ियों का होना आवश्यक होगा जिसमें से 4 आइसीसी फुल मेंबर वाले टीम से और बाकी बचे एक एसोसिएट नेशन से होंगे।

वुमेंस आइपीएल के फायदों की बात करें तो इससे भी घरेलू क्रिकेट को एक्सपोजर मिलेगा और नए-नए खिलाड़ियों को वर्ल्ड की बेस्ट खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा जिसका फायदा वुमेंस क्रिकेट को मिलेगा।

 

- Advertisment -
Most Popular