Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधयूपी : कलयुगी मां ने 3 बच्चों को दूध में जहर देकर...

यूपी : कलयुगी मां ने 3 बच्चों को दूध में जहर देकर मौत के घाट उतारा

उत्तर प्रदेश के शामली जिला में एक कलयुगी मां ने अपने 3 बच्चों को जहर देके मौत के मुँह में धकेल दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की, महिला के पांच बच्चे है। जिन में से तीन  बच्चों को महिला ने दूध में जहर डालकर मार डाला। मृतक बच्चों की पहचान मोहम्मद शाद (8), मिस्बाह (4) और मंतशा (2) के नाम से की गई है।

महिला के 5 बच्चे है, फिर क्यों तीन को दिया जहर

ये दिल दहला देने वाली घटना कैराना थाना क्षेत्र के पंजीठ गांव का है। यहां एक कलयुगी मां ने अपने तीन बच्चों को दूध में जहर डालकर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के समय महिला का पति दिल्ली में था। पुलिस ने पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए दूध के बर्तन को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी महिला का नाम सलमा है। पुलिस के मुताबिक महिला के 5 बच्चे थे।

अस्पताल में एक-एक करके तीनों बच्चों ने तोड़ा दम

जहरीले दूध के सेवन से मोहम्मद साद (8), मिस्बाह (4) और डेढ़ वर्षीय मंतशा की हालत काफी गंभीर हो गई। जिससे तीनों को फौरन सीएचसी में भर्ती करवाया गया। बच्चों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान तीनों ही बच्चों की एक-एक करके मौत हो गई, बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

पिता ने दर्ज की पुलिस में शिकायत

मृतक बच्चों के पिता मुरसलीन ने बताया कि वह दिल्ली में फर्नीचर बनाने का कार्य करता है और उसे आज दिन में इस घटना का पता लगा उसने अपनी पत्नी के विरुद्ध तहरीर दे दी है और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है उसकी पत्नी के द्वारा की गई। इस घटना से मुरसलीन भी सहमा हुआ है, उसकी पत्नी ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम क्यों दिया। वहीं मृतक बच्चों की बहन ने मामले की खुलासा करते हुए बताया की देर रात उनकी मां तीनों बच्चों को दूध में चूहे मारने की दवा मिलाके दी थी। जिससे उनकी हालत कुछ ही देर में बिगड़ गई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दि है। आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में है। फिलहाल सलमा से पूछताछ जारी है।

 

- Advertisment -
Most Popular