Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतमहात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि आज, राजधाट पहुंचकर पीएम ने...

महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि आज, राजधाट पहुंचकर पीएम ने दी श्रद्धांजलि

आज 30 जनवरी को राष्ट्रपतिा महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि है। इसी दिन 1948 में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। दरअसल, नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था। इसलिए इस दिन को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वहीं आज महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर पीएम सहित कई नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Mahatma gandhi 75th death anniversary
Mahatma gandhi 75th death anniversary

बापू की 75वीं पुण्यतिथि

महात्मा गांधी स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायकों में से एक थे। उन्होंने हमारे देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके देश के लिए दिए गए बलिदान को सदियों तक याद रखा जाएगा। महात्मा गांधी ने अहिंसा के पथ पर चलके कई लोगों को प्रेरित किया है। आज उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। आपको बता दे कि, आज के ही महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे ने तीन गोलियां मारकर शहीद कर दिया था। लेकिन गांधी जी अपनी आखिरी सांस तक देश के लिए लड़े। गांधी जी को लोग बापू, महात्मा गांधी और देश के राष्ट्रपिता के तौर पर जानते हैं। उनका पूरा जीवन ही हर नागरिक के लिए एक संदेश है, जो सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। गांधी जी का अनुसरण केवल भारतीय ही नहीं, दुनियाभर के कई देशों में किया जाता है। लोग महात्मा गांधी की दी गई सीख को अपने जीवन में अपनाते हैं।

Mahatma gandhi 75th death anniversary
Mahatma gandhi 75th death anniversary

उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी व रक्षा मंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की

आज महात्मा गांधी के 75वीं पुण्यतिथि पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Mahatma gandhi 75th death anniversary
Mahatma gandhi 75th death anniversary

पीएम मोदी ने किया बापू को नमन

पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जो हमारे देश की सेवा में शहीद हुए हैं। उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।

 

- Advertisment -
Most Popular