Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIndian Player Injury Update: संजू फिट तो श्रेयस तैयार, इस दिन होगी...

Indian Player Injury Update: संजू फिट तो श्रेयस तैयार, इस दिन होगी दोनों की टीम इंडिया में वापसी

टीम इंडिया के लिए ये साल अभी तक शानदार रहा है और आगे भी रहने की उम्मीद है। भारत ने अब तक के सभी मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। पहले श्रीलंका को और फिर न्यूजीलैंड को वनडे में ‘क्लीन स्वीप’ किया। लेकिन खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर अभी भी एक अहम सवाल बना हुआ है। भारत के प्रमुख खिलाड़ी जैसे जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर ये सभी खिलाड़ी फिलहाल चोटिल हैं। हालांकि जडेजा ने रिकवरी कर ली है और वो रणजी मैच खेल रहे हैं। इसी बीच संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के चोट पर महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है।

संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के चोट पर बड़ी अपडेट

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन करीब 20 दिनों के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में संजू सैमसन एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में अपनी फिटनेस पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि श्रीलंका के खिलाफ पहले ही टी20 सीरीज के दौरान संजू चोटिल हो गए थे।

वहीं, श्रेयस अय्यर इस वक्‍त बेंगलुरू स्थित राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं। वो चोटिल होने के बाद रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए चोट पर अपडेट दी। ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्‍टर्स श्रेयस की बाजू में पिन को घुसाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अय्यर भयंकर दर्द से परेशान नजर आ रहे हैं। श्रेयस अय्यर चोट के कारण ही भारत-न्‍यूजीलैंड वनडे सीरीज का भी हिस्‍सा नहीं बन पाए थे। अब टी20 सीरीज में भी उनका खेल पाना संभव नहीं है।

When you are playing to save your place, you aren't trying to win games for your side" - Rajkumar Sharma on Indian batters Shreyas Iyer and Sanju Samson

दोनों का टीम में नहीं होना भारत के लिए परेशानी

उधर, ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को अपने घर पर लगातार दो बार भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में कंगारू इस हार का बदला लेने के लिए बेकरार हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टेस्‍ट की तैयारियों के मद्देनजर भारत-न्‍यूजीलैंड टी20 सीरीज से पीछे हट चुके हैं। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ियों का ना होना टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

 

- Advertisment -
Most Popular