Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSalman At Aamir’s Residence: आमिर खान के घर पहुंचे सलमान खान, जानिए...

Salman At Aamir’s Residence: आमिर खान के घर पहुंचे सलमान खान, जानिए क्या है वजह

Salman At Amir’s Residence: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान अपने अलग- अलग अंदाज के लिए जाने जाते है। जहां एक तरफ सलमान आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं वहीं आमिर खान लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। दोनों की यह दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से मिलने पहुंचे हैं। दोनों की इस खास मुलाकात पर लोगों ने अलग-अलग तरह से अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है। फैंस का ऐसा मानना है कि अंदाज अपना अपना 2 के लिए दोनों साथ आए हैं।

Capture 31

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इंस्टाग्राम पर सलमान खान का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान अपनी कार में सवार होकर आमिर के घर की तरफ जाते नजर आ रहे है। इससे लोग यह जाना चाहते है कि दोनों की यह अचानक मुलाकात आखिर किसी अने वाली मूवी के लिए तो नहीं है। इसे लेकर गॉसिप्स भी सामने आ रही है कि कही दोनों राजकुमार संतोषी की फिल्म अंदाज अपना अपना के दूसरे पार्ट को लेकर एक-दूसरे से तो नही मिले। अगर ऐसा हुआ तो फैंस की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं होगा।

 

मुकेश भट्ट भी आए नजर

गौरतलब है कि सलमान खान के अलावा मुकेश भट्ट भी आमिर खान के घर पहुंचे। इस बीच लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों एक ही फिल्म में साथ तो नहीं नजर आने वाले हैं। फिलहाल उससे ज्यादा बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इतने साल के बाद सलमान खान आमिर खान के घर किस कारण से पहुंचे हैं?

 

लंबे समय से चल रही थी कोल्ड वार

आपको बता दें कि कुछ साल पहले एक पार्टी के दौरान आमिर खान ने सलमान की फिल्मों को लेकर कहा था कि उन्हें अपनी फिल्मों की चिंता नहीं करनी चाहिए। सलमान की फिल्में बिना किसी लॉजिक के चल जाती हैं। इस बात से सलमान आमिर से नाराज हो गए थे। इसके अलावा सलमान की सुल्तान और आमिर की दंगल फिल्म एक साथ रिलीज हुई। बताया जाता है कि फिल्म सुल्तान का नाम पहले दंगल रखा गया था, लेकिन आमिर की फिल्म का नाम भी दंगल ही रखा गया था और उन्होंने रिलीज कर दी थी। सुल्तान फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास का कहना था, जब फिल्म की कहानी लिखी गई थी तो उन्होंने उसका नाम दंगल रखा था, जिसे बाद में बदलकर सुल्तान किया गया।

- Advertisment -
Most Popular