1.अखिल भारतीय राज्यों के जल सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा – राज्यो को मिलकर करना होगा काम जल संचयन एक अनोखा मिशन है।
2.वाटर विजन 2047 पर पीएम मोदी का बयान, कहा जल संचयन को लेकर करना होगा जनता को जागरूक ये विजन अगले 25 सालों की महत्वपूर्ण यात्रा का विजन ।
3.हल्द्वानी में 50,000 लोगो को राहत अतिक्रमण हटाने पर फिल्हाल रोक , सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमे 7 दिन में अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। एससी ने रेलवे राज्य सरकार को भी दिया नोटिस ।
4.सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का ये कहना है की हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते है जो आदेश होगा उसके मुताबिक करेंगे कार्रवाई अब इस मामले पर 7 फरवरी को होगी अगली सुनवाई ।
5.दिल्ली के कंझावला कांड में एक और बड़ा खुलासा पुलिस ने इस पूरे मामले को बताया हादसा वही पुलिस ने इस पूरे मामले में दो और लोगो को आरोपी बनाया है जिनकी तलाश में जुटी पुलिस, जगह जगह कर रही जांच ।
6.कंझावला केस में पुलिस ने अंजली के साथ यौन शौषण होने से किया इंकार, साथ ही पुलिस ने बताया अंजली का आरोपियों के साथ नही मिला कोई पुराना कनेक्शन , पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के लिए बनाई 18 टीमें
7.दिल्ली में अंजली के इंसाफ को लेकर जंग सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन तक लोगो का मोर्चा, आरोपियों को फांसी की मांग
8.उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़ी आपदा की आशंका जोशीमठ के करीब 500 घरों में पड़ी मोटी दरारे , दहशत में इलाके के लोग स्थानीय नागरिक सरकार के रवैए से नाराज
9.वंदे भारत ट्रेन पर पथराव पर बोली ममता कहा पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की साजिश बिहार में हुई घटना
10.तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी से नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर जेल के शीर्ष अधिकारियों को धमकाने के और डराने के आरोप लगे है। सूत्रों से मिली जानकारी में बृहस्पतिवार को बताया। कि अधिकारियों ने इस मामले में महानिदेशक जेल को शिकायत की है।
11.बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा बिहार में बजट सत्र के बाद पूरे देश में यात्रा पर निकलूंगा, जेडीयू कार्यकर्ताओ में दिखा जोश
12.नही थम रहा कोरोना का कहर दुनियाभर में कोरोना के मामलो में तेजी, चीन में कोरोना ने मचाई तबाही तो वही भारत में विदेश से आने वाले यात्रियों में कोरोना के एक, दो नहीं बल्कि 11 वैरिएंट मिले हैं।
13.सर्दी में भी टी शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा करते राहुल गांधी पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया बड़ा बयान.कहा राहुल के टी शर्ट पहनकर घूमने पर कराऊंगा शोध
14.टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा टी20 सीरीज का दूसरा मैच, पुणे में शाम 7 बजे से शुरु होगा मैच. पहला मैच जीत चुकी भारतीय टीम अगर आज भी जीत दर्ज करती है, तो सीरीज पर 2-0 से जमा लेगी कब्जा
15.जम्मू पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन, मां वैष्णो देवी के दरबार में टेका माथा, माता के दरबार में जाकर भक्ति के रंग में रंगी दिखी एक्ट्रेस