Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलPAK vs NZ: केन विलियमसन ने बनाया खास रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ...

PAK vs NZ: केन विलियमसन ने बनाया खास रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

PAK vs NZ : न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की हालत ख़राब दिखाई दे रही है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रन बनाते ही जा रहे हैं। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 612 रन बनाए। इस दौरान न्यूजीलैंड के कुल 10 खिलाड़ी को पाकिस्तान आउट भी नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 612 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इस दौरान केन विलियमसन ने 21 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 200 रन बनाए।

Kane Williamson Reflects On 'Special Moment' But Says Top-ranked New Zealand Can Improve

पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

पुरे पारी के दौरान न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन शानदार लय में दिखाई दिए ह। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक विलियमसन ने अपना शतक पूरा कर लिया था। उन्होंने कल तक 105 रन अपने खाते में बटोर लिए थे। आज यानी खेल के चौथे दिन विलियमसन ने अपना दोहरा शतक पूरा किया।

New Zealand announce new Test captain as Williamson steps down

विलियमसन ने बनाए खास रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाते ही विलियमसन 10 अलग-अलग देशों में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज़ (एशिया से बाहर के) बन गए। विलियमसन अब तक भारत, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज़, यूएई, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान की सरज़मीं पर शतक लगा चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक जड़ा।

NZ vs PAK: Kane Williamson uncertain for T20Is, Colin de Grandhomme out of series

कप्तान से हटते ही दिखाया कमाल का खेल

इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में यह विलियमसन का पहला शतक और दोहरा शतक था। हालांकि वो इस साल कुल चार अर्धशतक जड़ चुके थे। विलिमयसन अब तक इस साल इटंरनेशनल क्रिकेट की कुल 24 पारियों में 47.80 की औसत से 956 रन बना चुके हैं।

 

 

- Advertisment -
Most Popular