Thursday, January 2, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनViral Video: प्रेमी संग दुल्हन ने लगाए ठुमके, देखता रह गया दूल्हा

Viral Video: प्रेमी संग दुल्हन ने लगाए ठुमके, देखता रह गया दूल्हा

Viral Video: शादी का सीजन आते ही भारत के लोगों में क्रेज बढ़ जाता है। लोग इस मौके पर खूब मस्ती मजाक करते है, और साथ ही इन खूबसूरत पलों को अपने वीडियोज और फोटोज में भी कैद करते है। खासकर डांस को लेकर शादी में काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता हैं, जहां लोग बहुत ही मजा करते है। वहीं अब तो दुल्हन भी शादी में डांस करती नजर आती है। ऐसी कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस में दुल्हन जोरदार तरीके से डांस करती और अपनी शादी एंजॉय करती दिख रही है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते है जो काफी फनी  होते है जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रो सकते। ऐसा ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस में दुल्हन अपने दूल्हे को छोड़ प्रेमी संग डांस करती दिख रही है।

https://twitter.com/JaikyYadav16/status/1603381345975119872?s=20&t=FuCfl6ZyZUOzexqCUDLXxw

दुल्हन ने लगाया प्रेमी को गले

शादियों में कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिसे देख लोग हैरान रह जाते हैं। हाली ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख कर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन अपने प्रेमी के साथ गोविंदा और रानी मुखर्जी का गाना ‘तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है, और उन के डांस को देखने के लिए भीड़ लग गई है, जबकि दूल्हा शांत खड़ा है। दुल्हन अपने प्रेमी के साथ जमकर डांस करती और फिर डांस करते करते ही दोनों गले लग जाते हैं।

घरवालों ने की छुड़ाने की कोशिश

वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं एक औरत दोनों को छुड़ाने की कोशिश करती है लेकिन दोनों एक दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नही है। दोनों के बीच का प्यार छुपाए नहीं छुप रहा। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘भाईयों जरा पता करो, दूल्हा जिंदा है या निकल लिया।’ वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद जहां एक यूजर ने लिखा, ‘मैं तो चला हिमालय की कंदराओं में वैराग्य ओढ़ने। साला ये दुनिया अब रहने लायक नहीं बची।’ वहीं दूसरे ने लिखा, गजब बेज्जती हैं दूल्हा कोई और दुल्हन किसी और से चिपक रही है।‘ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसके आगे की कहानी सावधान इंडिया पर आएगी…।’

- Advertisment -
Most Popular