Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलपाकिस्तान : BCCI को आंख दिखाना रमिज राजा को पड़ा महंगा,...

पाकिस्तान : BCCI को आंख दिखाना रमिज राजा को पड़ा महंगा, गई नौकरी

Ramiz raja step down from chairman position : रमीज राजा (Ramiz Raja) अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नहीं रहे। पाकिस्तान सरकार ने आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। इस पद के लिए जाने-माने पत्रकार नजम सेठी को चुना गया है। पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि कभी भी रमीज रजा को चेयरमैन पद से हटाया जा सकता है। हाल ही में रमीज रजा, भारत के खिलाफ गीदड़भभकीयां देते हुए लगातार नजर आ रहे थे। ये चीज भारत को क्या पाकिस्तान की सरकार को ही पसंद नहीं आई और अध्यक्ष पद से बर्ख़ास्त कर दिया।

Ramiz Raja Step Down from the Chairman Position: Najam Sethi Replaces the PCB Member — Transcontinental Times

पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार

इस समय पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन भी सुर्खियों में है। टीम को घर में इंग्लैंड से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 0-3 से करारी हार मिली। ऐसे में इस ख़बर का आना कोई कोई संयोग नहीं लगता। जियो न्यूज़ की ख़बर के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नजम सेठी के नए चेयरमैन बनाने जाने पर अपनी सहमति दे दी है।

Australia vs Pakistan, Australia in Pakistan, 2nd Test Match Details, Schedule, Summary | ESPNcricinfo.com

रमीज रजा का बयान

पिछले कुछ दिनों में रमीज रजा ने कई बातें बोली। दरअसल, अगला एशिया कप पाकिस्तान में होना था। इस पर बीसीसीआई ने कहा था कि यह न्यूट्रल वेन्यू पर होगा, क्योंकि भारतीय टीम टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस पर रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है, तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएंगे। मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर 2023 में भारत में होने हैं।

Meet Najam Sethi, the new Pakistan Cricket Board chairman who replaced Ramiz Raja

नजम रह चुके हैं पत्रकार

नए अध्यक्ष की बात करें तो नजम सेठी पाकिस्तान के जाने-जाने पत्रकार और बिजनेसमैन हैं। वे पहले भी चेयरमैन रह चुके हैं। 1999 में नवाज शरीफ सरकार ने एक रिपोर्ट के लिए उन्हें एक महीने तक कस्टडी में रखा था। वे कई मौकों पर पीएम से भिड़ चुके हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular