Eng vs Pak Test : 17 दिसंबर से खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। तीन टेस्ट मैचों के सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उन्ही के सरजमीं पर 3-0 से सीरीज जीतकर पाकिस्तान का सूपड़ा साफ़ कर दिया है। इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम एक भी मैच ना ड्रॉ कराने में कामयाब हुई और न ही एक भी मुकाबला जीत पाई। 17 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए कदम रखा है। टेस्ट में भी टी20 की तरह खेलकर और न सिर्फ खेला बल्कि क्लीन स्वीप किया, इंग्लैंड ने अपनी अप्रोच का क्या ख़ूब मुआयना पेश किया है।
ON TOP OF THE WORLD 🦁 pic.twitter.com/CrpaPCfx1o
— England Cricket (@englandcricket) November 13, 2022
पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
इस हार के बाद मेजबान पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दरअसल, ये पहली बार है जब पाकिस्तान अपने घर में लगातार चार टेस्ट मैच हारी है। इंग्लैंड से पहले पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला हारी थी। अब उसके बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का सफाया कर क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 74 रन से जबकि दूसरा टेस्ट मैच 26 रन के अंतर से जीता था। इसके साथ ही पाकिस्तान की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई है।
तीसरे टेस्ट मैच की पारी
आपको बताते चलें कि तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 304 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करती इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 354 रन बनाई और 50 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी। जवाब में पाकिस्तान की दूसरी पारी केवल 216 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में केवल 167 रन का लक्ष्य था, जिसे इंग्लैंड ने केवल 28.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।