देश में आऐ दिन पार्टी के नेता एक दुसरे पर वार-पलटवार करने में लगे हुए हैं। राजनीति दंगल में नेता एक दूसरे पर तंज कसने में लगे हुए हैं। पठान मूवी के गाने को लेकर हुए विवाद पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने ब्यान जारी करते हुए कहा है कि, ”भगवा पहनना अलग बात है, मगर जब कोई समाज और परिवार को त्याग देता है, उसके बाद वो भगवा या गेरुआ रंग धारण करता है। यह बजरंगी गुंडे भगवा रंग धारण कर निकलते हैं, वो बताएं कि उन्होंने समाज के लिए क्या त्याग किया है। सीएम द्वारा दिए गए इस ब्यान के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार करके उनकी कड़ी आलोचना करते हुए उनके पद से इस्तीफा देने की मांग कर डाली।
सीएम से मांगा इस्तीफा
छत्तीसगढ़ के सीएम द्वारा दिए गए बेबाकी भरे ब्यान को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बयान देते हुए कहा कि, हर युग में देवता भी रहे हैं, और राक्षस भी रहे हैं और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज के दौर के राक्षस प्रवृति के महानुभाव हैं। इतना ही गृह मंत्री अनिल विज ने सीएम को उनके पद से इस्तीफा देने के लिए भी कहा।