Sunday, September 28, 2025
MGU Meghalaya
Homeखबर जबरदस्त हैडॉलर पर पहली बार महिला के सिग्‍नेचर, जेनेट येलेन ने बनाया विश्व...

डॉलर पर पहली बार महिला के सिग्‍नेचर, जेनेट येलेन ने बनाया विश्व में इतिहास

करेंसी किसी भी देश की हो उस पर केंद्रीय बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होने जरूरी है। क्योंकि उसी से देश में किसी नोट को मान्यता प्राप्त होती है। भारत में अभीतक अमूमन नोट पर केवल पुरूष के ही हस्ताक्षर होते आए है, यही हाल कुछ अमेरिका के भी थे। लेकिन अमेरिका के इस सैकड़ो साल पुराने इतिहास को दो महिलाओं ने बदल दिया। यहां कभी किसी महिला ने करेंसी पर सिग्‍नेचर जारी नहीं किए है। लेकिन, पहली बार अमेरिका ने यह उपलब्धि अपनी ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन को दिया है। उनके नाम से 1 और 5 डॉलर वाले नोट जारी किए हैं।

Signatures of two women on the dollar
Signatures of two women on the dollar

ये महिलाएं अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन और कोषाध्यक्ष मैरिलिन मलेरबा (Treasurer)हैं। येलेन अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगुवाई करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं और वे यूएस की ट्रेजरी हेड भी हैं। अमेरिका में एक और पांच डॉलर के नोट पर इन दोनों महिलाओं के सिग्नेचर देखने को मिलेंगे। बता दे कि दोनों महिलाओं के सिग्नेचर वाले इन डॉलर्स को गुरुवार को जारी किया।

Signatures of two women on the dollar
Signatures of two women on the dollar

येलेन ने टीवी इंटरव्यू में कहा

येलेन का कहना है कि महिला के हस्‍ताक्षर वाले नोट जारी कर हम लैंगिक समानता का संदेश देना चाहते हैं।येलेन ने यूएस ट्रेजरी चीफ लिन मलेरबा के साथ अमेरिकी करेंसी पर हस्‍ताक्षर किए हैं। येलेन ने इससे पहले एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उनसे पहले वित्त मंत्री रह चुके उनके दो सहयोगियों टिम गेथर और जैक ल्यू के इतने खराब सिग्नेचर थे कि लोग उनका मजाक उडाते थे। येलेन ने बताया था कि गेथनर को तो अपने सिग्नेचर वैध दिखाने के लिए उसे बदलना पड़ा था। लेकिन मैंने ने अपने हस्‍ताक्षर के अच्छी खासी प्रैक्टिस कर ली है।

Signatures of two women on the dollar
Signatures of two women on the dollar

येलेन ने कहा, हम इस कदम के जरिये इकोनॉमी और फाइनेंशियल सेक्‍टर में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना चाहते हैं। हमने शुरुआत की है, लेकिन अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है। हमें उम्‍मीद है कि इस कदम से आगे बढ़ने के लिए और प्रेरणा मिलेगी। करेंसी पर हस्‍ताक्षर करने वाली दूसरी महिला मालेरबा ने कहा, यह काफी गौरव वाला पल है जब दो महिलाओं के हस्‍ताक्षर वाले नोट जारी हो रहे हैं।

- Advertisment -
Most Popular