Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलMCC membership: 19 क्रिकेटरों को मिला सम्मान, धोनी-रैना सहित पांच भारतीयों का...

MCC membership: 19 क्रिकेटरों को मिला सम्मान, धोनी-रैना सहित पांच भारतीयों का भी नाम शामिल

MCC membership: मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बुधवार को धोनी-युवराज समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों को आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया। पांच शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मिताली राज और झूलन गोस्वामी शामिल हैं। दुनियाभर के प्रतिष्ठित कुल 19 खिलाड़ियों को एमसीसी ने सम्मानित किया। एमसीसी सीईओ गाई लेवंडर ने इस बात की जानकारी दी। सदस्यता पाने वालों में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, ऑएन मॉर्गन, पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज, बांग्लादेश के मशरफी मुर्तजा और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर प्रमुख हैं।

MCC life membership
MCC life membership

सूची में पांच पूर्व भारतीय खिलाड़ी शामिल

एमसीसी ने 19 नए मानद आजीवन सदस्यों की घोषणा की, जिसमें आठ टेस्ट खेलने वाले देशों का नवीनतम समूह में प्रतिनिधित्व किया गया। लंदन स्थित क्लब, जो खेल के नियमों को तैयार करता है, खेल खेलने वाले कुछ बेहतरीन पुरुष और महिला खिलाड़ियों को मानद आजीवन सदस्यता प्रदान करता है। जबकि भारत और इंग्लैंड में इस साल की सूची में पांच पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि सूची में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी भी शामिल हैं।

Members Dining Room
Members Dining Room

मसीसी के सीईओ ने कही ये बात

एमसीसी के सीईओ और सचिव, गाय लैवेंडर ने कहा, “हम एमसीसी के मानद आजीवन सदस्यों के अपने नए समूह की घोषणा करने में सक्षम होने के लिए रोमांचित हैं। आज जिन नामों की घोषणा की गई है, वे आधुनिक समय के कुछ महानतम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, और हमें अब उन्हें अपने क्लब के मूल्यवान सदस्यों के रूप में गिनने का सौभाग्य मिला है।”

धोनी सबसे कप्तान में से एक

बता दें कि धोनी ने 2007 के टी20 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप जीताने में काफी अहम योदान दिया, साथ ही टीम इंडिया का नेतृत्व किया। उस टीम में युवराज सिंह भी अभिन्न हिस्सा थे और उन्होंने कमाल की कुछ परियां भी खेली थी। वहीं रैना ने 13 साल की करियर में काफी रन बनाए। गौरतलब है कि उन्होंने 5500 से ज्यादा रन बनाए।
- Advertisment -
Most Popular