Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
Homeखबर जबरदस्त हैजल्द आने वाला है 100 रुपये का सिक्का, जानिए कैसा दिखेगा और...

जल्द आने वाला है 100 रुपये का सिक्का, जानिए कैसा दिखेगा और क्या है खास बात?

केंद्र की मोदी सरकार 100 रुपए का सिक्का जारी करने की तैयारी कर रही है, जो आपको जल्द ही बाजार में देखने को मिलेगा। इस सिक्के को लॉन्च करने का खास मकसद यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी 30 अप्रैल को संपन्न होगी। 100 रुपये का यह सिक्का भी 30 अप्रैल को जारी होगा। इस सिक्के पर ‘100 रुपये’ लिखा होगा।

100 रुपये का सिक्का कैसा दिखेगा?

बता दें कि इस सिक्के की गोलाई 44 मिमी होगी और यह चार धातुओं चांदी, तांबा, निकल और जस्ता से बना होगा। इस सिक्के के बीच में अशोक स्तंभ बना होगा, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ शब्द खुदा होगा। वहीं, अशोक स्तंभ के बाईं ओर ‘भारत’ और दाईं ओर ‘इंडिया’ लिखा होगा और अशोक स्तंभ के नीचे 100 नंबर लिखा होगा। सबसे खास बात यह है कि इस सिक्के का नाम ‘मन की बात 100 रुपये’ होगा।

100 rupee coin

बात करें सिक्के के दूसरी तरफ कि तो सिक्के के दूसरी तरफ मन की बात के 100 वें एपिसोड के लिए साउंड वेव्स के साथ माइक्रोफोन बना होगा और माइक्रोफोन के ऊपर 2023 लिखा होगा। वहीं उसके ऊपर और नीचे हिंदी और इंग्लिश में ‘मन की बात 100’ और MANN KI BAAT 100 लिखा होगा। बात करें सिक्के के वजन की तो सिक्के का वजन 35ग्राम होगा।

सरकार ने जारी किया नोटिस

केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर 100 रुपये के सिक्के जारी करने के बारे में जानकारी दी है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम 30 अप्रैल को अपने 100वें एपिसोड में पहुंचेगे, जिसे लेकर प्रशासन ने इस खास बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

पहले 100 रुपये का सिक्का भी ढाला जाता था

आपको बता दे कि , यह पहली बार नहीं है जब 100 रुपये का सिक्का जारी हो रहा है, इससे पहले भी 100 रुपये का सिक्का जारी किया जा चुका है। हालांकि, सिक्के के जारी होने की वजह हर बार अलग रही है। यह सिक्का पहले 2010, 2011, 2012, 2014 और 2015 में जारी किया गया था।

- Advertisment -
Most Popular