Friday, November 14, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनZeeshan Khan: आतंकवादी कहने पर भड़के जीशान खान, शख्स को दिया करारा...

Zeeshan Khan: आतंकवादी कहने पर भड़के जीशान खान, शख्स को दिया करारा जवाब

Zeeshan Khan: टीवी शो कुमकुम भाग्य फेम जीशान खान इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में जीशान खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसके कारण उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। हालांकि बड़ी बात तो यह है कि तस्वीर शेयर करने के साथ ही एक शख्स ने उन्हें ‘आतंकवादी’ तक कह दिया। इस पर एक्टर फूट पड़ा और उन्होंने यूजर को करारा जवाब दे डाला।

Zeeshan Khan

आतंकवादी कहे जाने पर भड़के जीशान

बदा दें कि हाल ही में जीशान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। फोटो में वह ब्लैक लुक में कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस फोटो पर जहां कई लोगों ने तारीफ की तो एक यूजर ने उन्हें ‘आतंकवादी’ कह दिया। इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, “हां क्योंकि तुझ जैसों के लिए तो मैं सामने आ गया ना! तो ऐसे ही फट जाएगी। गौरतलब है कि जीशान की तस्वीर पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन इसी के साथ उनके फैंस उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं।

06zeeshan1

इन टीवी शोज में कर चुके हैं काम

जीशान के टीवी शोज की बात करें तो उन्हें पहले ‘कुमकुम भाग्य’ से पहचान मिली। फिर वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी दिखाई दिए। यहां भी उन्होंने काफी लाइमलाइट बटोरी। आखिरी बार जीशान को एकता कपूर के शो ‘लॉक अप’  में देखा गया। इस शो ने उन्हें काफी पॉपुलैरिटी दी। हालांकि, ‘लॉक अप’ शो से बाहर आने के बाद वह इस शो से कुछ खास खुश नहीं दिखे। उन्होंने कंगना रनौत के बारे में कहा था कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता है।

- Advertisment -
Most Popular