200MP कैमरे के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होगा Xiaomi का Redmi Note 12 सीरीज

redmi blog

चीनी कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन जिसमें 200 MP कैमरा होगी, चीन में लॉन्च किया था। अब ख़बर आ रही है कि भारत में ये फोन जल्द ही लॉन्च हो सकती है। हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहें है वो Xiaomi की नई Redmi Note 12 सीरीज है। टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की पुष्टि की है। चीन में लॉन्च इस धांसू फोन की कीमत करीब 13,600 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस सीरीज में तीन डिवाइस पेश किए हैं। इनमें Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ शामिल हैं। Redmi Note 12 series with up to 210W charging launched - revü

इन तीनो हैंडसेट के फीचर्स पहले ही लीक हो चुके थे। हालांकि ऐसी ख़बर है कि कंपनी भारत में तीनों डिवाइस लेकर नहीं आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत में 200MP कैमरा वाला इस लाइनअप का सबसे पावरफुल मॉडल भारत उतारेगी। टिप्सटर के मुताबिक, तीनों स्मार्टफोन भारत में 5 जनवरी को लॉन्च किए जाएंगे।

Redmi Note 12 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 12 के समान ही भारत के इस वेरिएंट वाले स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशंस मिल सकते हैं। इसमें 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट120Hz हो सकता है। फोन में कंपनी Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर ऑफर कर सकती है और फोन में Android 12 बेस्ड सॉफ्टवेयर मिलने की संभावना है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MPका सेकेंडरी कैमरा होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दे सकती है। फोन में कंपनी 5,000mAh बैटरी ऑफर कर सकती है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसके ऊपर के वेरिएंट वाले फोन Redmi Note 12 Pro में लगभग सभी चीजें सेम है लेकिन इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी LPDDR4x रैम और ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 GPU मिलता है।

Redmi Note 12 Pro+ की स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 12 Pro+ में भी एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 है। फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 900 निट्स है और इसके साथ HDR10+ और Dolby Vision का भी सपोर्ट है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ मिलता है। Redmi Note 12 Pro में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। Redmi Note 12 Pro में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग है।
Exit mobile version