WPL 2023 RCB Squad : ऑक्शन में खिलाड़ियों का चमका भाग्य, जानिए कैसा है RCB का स्क्वॉड

WPL RCB Squad 2023

WPL 2023 RCB Squad: महिला आईपीएल के लिए 13 फरवरी का दिन काफी शानदार रहा। मुंबई के जियो वर्ल्‍ड कंवेंशन सेंटर में खिलाड़‍ियों की नीलामी संपन्‍न हुई। दोपहर 2.30 से शुरू हुआ नीलामी का दौर आखिरकार रात 8.40 बजे खत्म हुआ। इस ऐतिहासिक नीलामी में कई खिलाड़ियों की लौटरी लग गई। इस दौरान पांच फ्रेंचाइजी ने 87 खिलाड़‍ियों को खरीदा, जिसमें 57 भारतीय जबकि 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। स्‍मृति मंधाना लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिकॉर्ड 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा।

heartly welcome to rcb family ❤️🤗#viratianashok18 #ashok18💙 #ashokvirat0218 #rcb #viratianashok#shreyasiyer pic.twitter.com/USiTYNy4dj

— ░Y░u░n░e░s░h░ (@yunesh_k) February 13, 2023

RCB ने तैयार किया 18 खिलाड़‍ियों का पूरा स्‍क्‍वाड

आरसीबी के लिए महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़‍ियों की नीलामी शानदार रही। उसने बेहद मजबूत स्‍क्‍वाड तैयार किया है। आरसीबी ने नीलामी में 18 खिलाड़‍ियों का स्‍क्‍वाड तैयार किया है। सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने अपने स्क्वॉड पूरे किए और कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा गया है। ऐसे में कुल 59.50 करोड़ रुपये खिलाड़ियों पर खर्च किए गए हैं। मालूम हो कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) की पहली नीलामी में 5 फ्रेंचाइजियों के पास ऑक्शन पर्स में कुल 60 करोड़ रुपए थे। हर फ्रेंचाइजी के पास 12-12 करोड़ खर्च करने की सीमा थी।

RCB में जाने के बाद ‘लेडी विराट’ की खुशी की ठिकाना नहीं रहा

लेडी विराट मंधाना का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था, उन पर 3.40 करोड़ रुपए की मोटी रकम लुटाकर आरसीबी ने उन्हें अपने खेमे में कर लिया। इसके बाद मंधाना की खुशी की ठिकाना नहीं रहा। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया की सभी खिलाड़िया उन्हें आरसीबी टीम में शामिल होने की बधाई दे रहे है।

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्‍करण की शुरुआत 4 मार्च को होगी और फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम और डीवाय पाटिल स्‍टेडियम डब्‍ल्‍यूपीएल के मैचों की मेजबानी करेंगे।

Then, now, forever!

#18 is a Royal Challenger and we are screaming! You? 😬#PlayBold #WeAreChallengers #WPL2023 #WPLAuction

pic.twitter.com/dSuQAbpx3j

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 13, 2023

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा स्क्वॉड

स्‍मृति मंधाना, सोफी डेविन, ऐलिसा पैरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऐरिन बर्न्‍स, दिशा कसत, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट, डान वान निएकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जनजाद, मेगन शूट और सहाना पवार।

 

 

Exit mobile version