WPL 2023 DC Squad: जेमिमा-शेफाली एक ही टीम में, जानिए DC का पूरा स्क्वॉड

WPL 2023 DC Squad

WPL 2023 DC Squad: महिला आईपीएल के लिए ऐतिहासिक नीलामी की प्रक्रिया कल देर रात समाप्त हो गई। सभी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर खूब पैसे लुटाए। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 2.30 से शुरू हुआ नीलामी का दौर आखिरकार रात 8.40 बजे खत्म हुआ। सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने अपने स्क्वॉड पूरे किए और कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा गया है। उनमें से 57 भारतीय जबकि 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में कुल 59.50 करोड़ रुपये खिलाड़ियों पर खर्च किए गए हैं।

The excitement is mutual, Jemi 🤗❤️

Saath mein roar machaate hai 💥#WPLAuction #WPL #YehHaiNayiDilli | @JemiRodrigues pic.twitter.com/sP0iVtcJiL

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 13, 2023

दिल्ली कैपिटल्स ने 18 खिलाड़‍ियों का स्‍क्‍वाड किया तैयार

दिल्‍ली ने अनुभवी और युवाओं के अच्‍छे मिश्रण के साथ अपना स्‍क्‍वाड तैयार किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने 18 खिलाड़‍ियों का स्‍क्‍वाड पूरा किया, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने जेमिमा रॉड्रिग्‍ज (2.2 करोड़ रुपये) को सबसे महंगी कीमत पर खरीदा। इसके अलावा शेफाली वर्मा (2 करोड़ रुपये) को भी वो जोड़ने में कामयाब रही। नियम के अनुसार एक टीम के पास कम से कम 15 और अधितकम 18 खिलाड़ियों को खरीदने की अनुमति थी। इनमें छह विदेशी खिलाड़ी हो सकती थीं।

Introducing, our 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭-𝐞𝐯𝐞𝐫 #WPL squad ❤️💙

Which player are you most excited to see in DC colours? 🔥#YehHaiNayiDilli #CapitalsUniverse #WPLAuction pic.twitter.com/WRMD2fscqY

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 13, 2023

दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेमिमा-शेफाली खेलेंगी एक साथ

बैटर– दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी युवा और अनुभव का मिश्रण है। बैटर के तौर पर दिल्ली ने जेमिमा रॉड्रिक्स (2.2 करोड़), शेफाली वर्मा (2 करोड़), मेग लेनिंग(1.10 करोड़), लौरा हैरिस(45 लाख) में खरीदा है। विकेटकीपर के तौर पर दिल्ली के पास तानिया भाटिया (30 लाख) और अपर्णा मंडल(10 लाख) के रूप में दो विकल्प है।

ऑलराउंडर– ऑलराउंडर के तौर पर दिल्ली ने साउथ अफ्रीका की मारिजाना कैप(1.5 करोड़), इंग्लैंड की एलिसा कैप्सी(75 लाख), ऑस्ट्रेलिया की जेस जानेसेन(50 लाख) और भारत की राधा यादव( 40 लाख), अरुंधती रेड्डी(30 लाख), मिनु मनी (30 लाख), शिखा पांडे (60 लाख) में खरीदा है।

गेंदबाजी– गेंदबाजी में दिल्ली थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। प्रमुख गेंदबाज के तौर पर दिल्ली ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे तितास साधु (25 लाख), पूनम यादव( 30 लाख) और अमेरिका की तारा नॉरिस(10 लाख) में खरीदा।

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम

जेमिमा रॉड्रिक्स, शेफाली वर्मा, मेग लेनिंग, लौरा हैरिस, मारिजाना कैप, एलिसा कैप्सी, जेस जानेसेन, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी, मिनु मनी, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अपर्णा मंडल (विकेटकीपर), तितास साधु, पूनम यादव, तारा नॉरिस।

 

 

Exit mobile version