Dimensity 1080 चिपसेट के साथ दुनिया का पहला फोन इस दिन होगा लॉन्च

Zero5g blog image

Infinix कम बजट में स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। हालांकि हाई बजट में भी इनके शानदार हैंडसेट मार्केट में उपलब्ध हैं। कंपनी अगले साल एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन का नाम होगा Infinix Zero 5G 2023 इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें Dimensity 1080 चिपसेट दिया जाएगा।

 

कम्पनी ने ये साफ कर दिया है कि इस फोन को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। लेकिन किस दिन लॉन्च किया जाएगा ये नहीं बताया गया है। Infinix ZERO 5G 2023 को MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। चलिए जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…

Infinix ZERO 5G 2023 की कीमत

Infinix ZERO 5G 2023 को ब्लैक, ऑरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनफिनिक्स ज़ीरो 5जी 2023 की कीमत 239 डॉलर (करीब 19,400 रुपये) है। अभी हालांकि, भारत सहित दूसरे बाजारों के लिए हैंडसेट की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। पिछले साल Infinix Zero 5G लॉन्च किया गया था। ये उसी की सक्सेसर सीरीज मानी जा रही है।

Infinix ZERO 5G 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : Infinix के नए फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी LTPS डिस्प्ले मिलती है, जो (2460×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
OS : Infinix ZERO 5G 2023 एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G68 MC4 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है।
स्टोरेज : फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। रैम को 5 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 246 तक और बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा : इस हैंडसेट में रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें सुपर नाइट मोड, नाइट फिल्टर, 960s स्लो-मोशन वीडियो शूटिंग, Sky Remap एडिटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी : इनफिनिक्स जीरो 5जी 2023  के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ओटीजी का सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी है।
Exit mobile version