IND W vs ENG W : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए महिला भारतीय टीम तैयार, BCCI ने किया टीम का ऐलान

IND W vs ENG W

IND W vs ENG W

IND W vs ENG W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में मुकाबला खेलने वाली है। इस दौरान महिला टीम इंडिया को इंग्लिश टीम के खिलाफ 3 टी20 मैच और 1 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। महिला क्रिकेट टीम को जहां तीनों टी20 मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में खेलने हैं, तो वहीं एकमात्र टेस्ट मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। ऐसे में अब BCCI ने इस सीरीज के लिए महिला टीम इंडिया की स्कवॉड की घोषणा कर दी है।

6 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच की लड़ाई 6 दिसंबर से टी20 के रुप में शुरू होने वाली है। दरअसल, भारत की महिला सीनियर टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का शुभआरंभ 6 दिसंबर से करना है। वहीं इसके बाद दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर और तीसरा 10 दिसंबर को खेला जाना है। बता दें कि ये सभी मुकाबले शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

हरमनप्रीत कौर के हाथ में होगी कप्तानी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज के दौरान टी20 और टेस्ट दोनों फॉर्मेट की कप्तानी Harmanpreet Kaur के हाथों में होगी। टी20 के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच 14-17 दिसंबर के बीच खेलना है। इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21-24 दिसंबर के बीच एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलेगी। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने वाली महिला टीम ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल , सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर।

Exit mobile version