Vivo Y78 5G सिंगापुर मे लॉन्च, इस दिन भारत मे होगी एंट्री

Vivo Y78 5G

Vivo Y78 5G

चाइनीज कंपनी वीवो ने अपने नए फोन Vivo Y78 5G को विदेशी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y78 5G की लॉन्चिंग फिलहाल सिंगापुर में हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले Vivo Y78 5G को चीन में लॉन्च किया गया था। Vivo Y78 5G को सिंगापुर में चाइनीज वर्जन से अलग फीचर्स के साथ पेश किया गया है। फिलहाल यह फोन सिंगापुर की वीवो वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी द्वारा इस फोन की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया गया है। वीवो के इस नए फोन में Dimensity 7020 प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स के बारे मे जानते हैं।….

यह भी पढ़ें:Vivo X90 Series की भारत में हुई धमाकेदार एंट्री, 32MP फ्रंट कैमरा के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Vivo Y78 5G की कीमत

बता दें कि हैंडसेट की बिक्री अभी बाकी है। कंपनी की ओर से फोन की कीमत का भी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, चीन में, फोन की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,699 (लगभग 20,100 रुपये) और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 23,700 रुपये) से शुरू होती है।

Vivo Y78 5G

Vivo Y78 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिसप्ले की बात करें तो फोन में 6.78 इंच (1,080 x 2,400 पिक्सल) की एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो वीवो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं पावर देने के लिए वीवो के इस फोन मे 5000mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 44W की फ्लैश चार्जिंग मिलती है। फोन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। अन्य फीचर्स की बात करें तो Vivo Y78 5G डुअल सिम के साथ 5G, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें:Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ vivo T2 5G लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Exit mobile version