Home टेक्नोलॉजी लॉन्च के लिए तैयार है Vivo V40e, फीचर्स और कीमत का हुआ...

लॉन्च के लिए तैयार है Vivo V40e, फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा

0
Vivo V40e

Vivo V40e: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड Vivo एक और नए फोन की लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कुछ वक्त पहले भारत में Vivo V40 को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी बहुत जल्द वीवो V40e को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। हालांकि कंपनी ने लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। लेकिन इससे पहले Vivo V40e की कीमत डिटेल लीक हो गई है। आइए विस्तार के इस फोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Vivo V40e के संभावित फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो वीवो V40e में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,800 नीट्स और रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल हो सकती है। Vivo V40e स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट लगा सकती है। फोन में बढ़िया स्पीड प्रदान करने के लिए 8GB तक रैम दी जा सकती है। इसके साथ 256 जीबी तक स्टोरेज भी जोड़ा जा सकता है।

Vivo V40e का कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन का कैमरा वीवो वी40 सीरीज से मिलता-जुलता होने की उम्मीद कर सकते हैं। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। सेंसर कैसे मिलेंगे, फिलहाल जानकारी नहीं है। फोन पावर लेने के लिए 80W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500 mAh बैटरी का इस्तेमाल करेगा। यह एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करेगा।

ये भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G भारतीय मार्केट में हुआ लॉन्च, देखें इसकी कीमत और फीचर्स

Exit mobile version