एक साथ तीन धाकड़ स्मार्टफोन हुए लॅान्च, 6.78 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ मिलेंगे और कई शानदार फीचर्स

Vivo S17 series

Vivo S17 series

स्मार्टफोन मे अगर बढ़िया कैमरा ना हो तो वो मोबाईल लोगों के बीच ज्यादा पॅापुलर नही हो पाता है। जाहिर सी बात है कि उसके बाद उसकी खरीददारी भी कम होती है। इस बात को ध्यान मे रखते हुए वीवो ने एक से बढ़कर एक तीन धाकड़ स्मार्टफोन Vivo S17 सीरीज को लॅान्च कर दिया है। इस सीरीज मे Vivo S17, Vivo S17t और Vivo S17 Pro शामिल हैं। तीनों फोन के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। साथ ही इन हैंडसेट मे 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है और 6.78 इंच फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले भी मिल जाती है। इसमें और भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए विस्तार से इसके फीचर्स के बारे मे जानते है……

यह भी पढ़ें: Vivo Y78 5G सिंगापुर मे लॉन्च, इस दिन भारत मे होगी एंट्री

स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करे तो वीवो के इस तीनों फोन को 6.78 इंच फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित OriginOS 3 दिया गया है।

प्रोसेसर: चिपसेट मे आपको अलग-अलग विकल्प देखने को मिल जाएंगे। वीवो एस17 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी+ प्रोसेसर दिया गया है, जबकि वीवो एस17टी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 चिपसेट मिलता है। वहीं वीवो एस17 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट के साथ आता है। तीनों मॅाडल मे 12GB तक LPDDR4x रैम और UFS 3.1 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा सेटअप: कैमरे की बात करे तो वीवो S17 सीरीज के 50-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे डिस्प्ले के साथ आता है। वीवो S17 और वीवो S17t वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, वीवो एस17 प्रो के ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में मे आता है जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल सेंसर और वाइड-एंगल लेंस वाला 8-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। सभी हैंडसेट के रियर कैमरा यूनिट के साथ एलईडी फ्लैश पैनल के साथ एक रिंग लाइट दी गई है।

बैटरी बैकअप तथा अन्य फीचर्स: पावर देने के लिए इन तीनों फोन को 4,600mAh की बैटरी के साथ पैक किया गया है। इसके साथ 80W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और ऑडियो जैक के दिया गया हैं। सिक्योरिटी की बात करें तो इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक फीचर दिया गया है ।कनेक्टिविटी के लिए इन हैंडसेट में वाईफाई 6, जीपीएस, एनएफसी और ब्लूटूथ वी5.2 सपोर्ट दिया गया है।


Vivo S17 सीरीज की कीमत और सेल

Vivo S17 सीरीज को ब्लैक, माउंटेन सी ग्रीन, और सी ऑफ फ्लावर कलर में पेश किया गया है। जबकि Vivo S17 Pro को ब्लैक, आइस व्हाइट जेड और माउंटेन सी ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Vivo S17 12 और Vivo S17t को 12+512 ऑप्शन में आता है। दोनों फोन की शुरुआती कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 29,100 रुपये) है। वहीं Vivo S17 Pro के 12+512 फोन की शुरुआती कीमत 3,099 ( करीब 36,100 रुपये) है। ये डिवाइस ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और चीन में इनकी बिक्री 8 जून से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: Vivo X90 Series की भारत में हुई धमाकेदार एंट्री, 32MP फ्रंट कैमरा के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Exit mobile version