Vivo T3x 5G भारत में हुआ लॉन्च, शानदार फीचर्स से है लैस, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

Vivo T3x 5G

Vivo T3x 5G: दिग्गज टेक कंपनी वीवो ने आज अपने एक और शानदार फोन Vivo T3x 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे आज यानी 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे इसे पेश किया गया है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है। Vivo T3x 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले, क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC चिपसेट, 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं…

Vivo T3x 5G की कीमत और डिजाइन

यह मोबाइल दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 4जीबी रैम और 6जीबी रैम शामिल है। बेस वेरिएंट 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं 6जीबी रैम का इफेक्टिव प्राइस 13,999 या 14,999 रुपये है। हालांकि, कीमत को लेकर पूरी जानकारी सामने आना अभी बाकी है। इसे दो कलर ऑप्शन ऑप्शन- सेलेस्टियल ग्रीन और क्रिमसन रेड में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा फोन की मोटाई 0.799cm (7.99 मिमी) है। Vivo T3x स्मार्टफोन में एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

Vivo T3x 5G के शानदार फीचर्स

Vivo T3x 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले होगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। परफार्मेंस की बात करें तो फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 4nm फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.2GHz तक क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। साथ ही इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट उपलब्ध है।

Vivo T3x 5G कैमरा क्वॉलिटी व बैटरी बैकअप

फोटोग्राफी के लिए Vivo T3x में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।

वहीं, Vivo T3x 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000mAh बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दिया गया है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें एंड्रॉयड 14 ओएस सपोर्ट, Dual stereo speakers भी देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Vivo Y200 5G: Vivo जल्द ला रहा भारतीय ग्राहकों के लिए शानदार फोन, जानें क्या है लॉन्च डेट

Exit mobile version