Virat Kohli after match : “चुनौतियों का सामना करने को लेकर उत्साहित..” शतक जड़ने के बाद विराट कोहली का बयान वायरल

virat kohli new statement

Virat Kohli after match: पांच सालों से विदेशी जमीन पर शतक के सूखे को विराट कोहली ने अंतत: शुक्रवार को खत्म कर दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली ने चौका जड़ शानदार शतक लगाया। पहले टेस्ट में वो शतक बनाने से चूक गए थे जब वह 76 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में विराट ने अपने शतक के लिए अच्छी बल्लेबाजी की और अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा करने के लिए 182 गेंदों का सामना किया। विराट ने अपने 500वें मुकाबले में यह कारनामा किया है। कुल इंटरनेशनल शतक की बात करें तो यह 76वां शतक है। कोहली ने अपनी लाजवाब पारी से सभी को मुरीद बना लिया। कोहली ने मैच में 121 रनों की पारी खेली। विराट के लिए ये शतक काफी खास था।

A magnificent CENTURY by @imVkohli in his landmark game for #TeamIndia 👏👏

This is his 29th 💯 in Test cricket and 76th overall 🫡#WIvIND pic.twitter.com/tFP8QQ0QHH

— BCCI (@BCCI) July 21, 2023

Virat Kohli: शतक में धैर्य ने दिया मेरा साथ

इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कोहली ने अपने शतक को लेकर बात की। उन्होनें कहा- ‘‘मैंने वास्तव में इस पारी का पूरा आनंद लिया। मैं अच्छी लय में था और मैं इसे बनाए रखना चाहता था। मैंने जब क्रीज पर कदम रखा तो वह चुनौतीपूर्ण समय था। ऐसे मौकों पर जबकि मुझे चुनौतियों का सामना करना होता है तो मैं उत्साहित महसूस करता हूं। मुझे धैर्य बनाए रखने की जरूरत थी, क्योंकि आउटफील्ड धीमी थी। यह बेहद संतोषजनक है क्योंकि मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी।’’

He knows a thing or two about scoring a TON 💯 in Trinidad! 😊 🙌#TeamIndia | #WIvIND | @imVkohli | @windiescricket pic.twitter.com/FZw7stxSqC

— BCCI (@BCCI) July 22, 2023

“टीम के जीत में अपना योगदान देना चाहता हूं”

कोहली ने कहा,‘‘सबसे पहले तो मैं इस बात का आभारी हूं कि मुझे भारत की तरफ से 500 मैच खेलने को मिले। मैंने विदेशों में 15 शतक लगाए हैं। मैंने भारत की तुलना में विदेशी धरती पर अधिक शतक लगाए हैं। इसके अलावा मैंने कुछ अर्धशतक भी जमाए हैं। मुझे बस इस पर ध्यान केंद्रित करना है कि मुझे टीम के लिए क्या करना है। मैं टीम की जीत में अपना योगदान देने का प्रयास करता हूं। जब टीम को मेरी जरूरत होती है तब यह आंकड़े और उपलब्धियां बहुत मायने रखते हैं। यह मेरे लिए विशेष मौका है। मैं टेस्ट मैच की इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता।’’

 

Exit mobile version