Zara Hatke Zara Bachke: विक्की कौशल ने लगाई सारा के ट्रोलर्स की क्लास, एक्ट्रेस के महाकाल मंदिर में जाने से भड़के थे यूजर्स

Vicky Kaushal-Sara

Zara Hatke Zara Bachke: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक्टर के साथ इस फिल्म में पहली बार सारा अली खान साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। सारा और विक्की इन दिनों अपनी इस मूवी के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इसी सिलसिले में एक्ट्रेस अजमेर शरीफ  के साथ महाकाल के मंदिर में भी अर्जी लगाई है। हालांकि इसी बीच सारा अली खान धर्म को लेकर ट्रोल भी हुईं।

धर्म को लेकर ट्रोल हुईं सारा

बता दें कि सारा अली खान एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनके पिता सैफ अली खान मुस्लिम हैं, जबकि उनकी मां अमृता सिंह हिन्दू। इसी के चलते सारा अली खान दोनों धर्म को मानती हैं। वहीं अब  इस बात को लेकर कुछ लोगों ने सारा को ट्रोल किया है। ट्रोलर्स का कहना है कि सारा को कैसे महाकाल मंदिर में जाने दिया गया। अपने इस धर्म को लेकर सारा अली खान ने कहा, ‘वो अच्छी एनर्जी में बहुत यकीन रखती हैं। अगर उन्हें अच्छी एनर्जी महसूस हो रही है, तो वो उस जगह प्रेयर जरूर करेंगी। इसके साथ साथ सारा ने कहा कि एक एक्ट्रेस होने के नाते उनका वर्क रिव्यू का सब्जेक्ट है। हालांकि ये पूरी बात पर्सनल ही है।’

यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: कपिल के शो पर पहुंचे सारा और विक्की, विक्की ने शेयर किया सारा और अमृता सिंह का मजेदार किस्सा

विक्की कौशल ने लगाई ट्रोलर्स को फटकार

गौरतलब है कि इन्ही सबके बीच अब विक्की सारा अली खान को ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई हैं। एक्टर ने कहा कि  ‘इस तरह के तमाम सवालों को सबसे पहले ट्रोलर्स से करना चाहिए। जब मीडिया ऐसे चीजों को कवर करता है, तो ट्रोलर्स के हौसले और बुलंद हो जाते हैं। एक्टर्स यहां पर फिल्म के प्रमोशन के लिए आए हैं और प्रेस इस तरह के सवाल कर रही है। सारा अली खान को पूरा हक है कि वो जिस धर्म को अपनाना चाहती है, उस पर चल सकती हैं।’ फैंस ने विक्की कौशल के इस कदम की तारीफ की। वहीं आज यानी 2 जून को विक्की और सारा की फिल्म जरा हटके जरा बचके आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और फिल्म को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।

Exit mobile version