Lava Yuva Pro का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च होने को तैयार, फीचर्स लीक

Lava Yuva 2 Pro

स्मार्टफोन कंपनी लावा भारत में शानदार वापसी कर रही है। पिछले साल इस घरेलू कंपनी ने Lava Yuva Pro को अक्तूबर में लॉन्च किया था जिसके बाद ग्राहकों से अच्छा रेस्पांस देखने को मिला। अब कंपनी जल्द ही इसके अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करने वाली है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम Lava Yuva 2 Pro बताया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसकी बिक्री शुरू किया जा चूका है। जी हां, सही पढ़ा आपने। दरअसल, Lava Yuva 2 Pro की बिक्री दो इंस्टाग्राम पेज से शुरू किया गया है।

Lava Yuva 2 Pro के संभावित फीचर्स

डिस्प्ले: Lava Yuva 2 Pro में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है।

प्रोसेसर: फोन में मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा लावा के इस फोन को तीन रियर कैमरे के साथ पेश किया जाएगा जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का AI सेंसर होगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

बैटरी: रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ टाईप-सी चार्जिंग मिलेगी।

रैम और स्टोरेज: इंस्टाग्राम लिस्टिंग के मुताबिक Lava Yuva 2 Pro को एक ही वेरियंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में पेश किया जाएगा। Lava Yuva 2 Pro के साथ 3 जीबी वर्चुअल रैम मिलेगी और साथ में 4 जीबी रैम भी होगी। ऐसे में कुल 7 जीबी रैम मिलेगी।

कलर ऑप्शन: इसके अलावा फोन को लावेंडर, व्हाइट और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

Lava Yuva 2 Pro कीमत

गौरतलब है कि Lava Yuva Pro 2 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,499 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। आपको याद दिला दें कि Lava Yuva 2 Pro को पिछले साल 7,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

 

Exit mobile version