यूपी में 23 IPS अधिकारियों के तबादले बटोर रही सुर्खियां, जानिए कौन कहा गया ?

यूपी में 23 IPS अधिकारियों के तबादले

यूपी में 23 IPS अधिकारियों के तबादले

यूपी पुलिस विभाग में सरकार लगातार तबादले करने में लगी हुई है। उत्तर प्रदेश कि सुरक्षा के लिहाज से सरकार द्वारा 3 जिलों में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया जा चुका है, तो उसी के मद्देनजर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों के तबादले बदस्तूर जारी हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल सरकार ने ताबड़तोड़ तबादले किए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से यूपी पुलिस विभाग में 23 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है। इसमें प्रबल प्रताप सिंह को वाराणसी का नया पुलिस उपायुक्त बनाया गया है, जो पूर्व में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे। वहीं शैलेंद्र कुमार राय,आजमगढ़ के नए पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना बने।

 

उप सेनानायक पीएसी व एएसपी अभिसूचना का हुआ तबादला

 

 

शासन से जारी हुई स्थानांतरण सूची में आजमगढ़ जिले के दो अधिकारी भी शामिल हैं। इसमें 20वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। अभी 20 वीं वाहिनी पीएसएसी के उप सेनानायक के पद पर किसी की तैनाती नहीं की गई है। वहीं जिले में बतौर एएसपी अभिसूचना तैनात रहे शैलेंद्र कुमार राय को अब जिले में ही एपी अभिसूचना के पद पर तैनाती दी गई है।

Exit mobile version