हरियाणा : करनाल में तीन मंजिला इमारत गिरी,150 मजदूर दबे, 4 लोगों की गई जान

haryana karnal: 150 laborers buried under the collapse of a three-storey building

Haryana News : हरियाणा के करनाल में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां तड़के 3 बजे राइस मिल में लेबर क्वार्टर का एक हिस्सा गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय मजदूर सो रहे थे। वहीं इस घटना से कुछ ही सेकंडों में सैकड़ों मजदूर मलबे में दब गए। हालांकि, 100 से अधिक मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक अभी तक 4 मजदूरों की इमारत गिरने से मौत हो गई है।

तीन मंजिला इमारत गिरने से 150 मजदूर दबे

जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय तीन मंजिला इमारत में 200 मजदूर मौजूद थे। वहीं, इमारत के गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और राहत बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव अभियान में जुट गए। पुलिस ने बताया कि इमारत गिरने से राइस मिल के लेबर क्वार्टर में सो रहे करीब 150 मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे है। 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फिलहाल कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू अभियान जारी है।

Exit mobile version