महाकाल मंदिर पहुंचा ये नवविवाहित जोड़ी, तस्वीरों ने लूट लिया महफिल

akshar patel in ujjain mahakal mandir

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ी नेट पर जमकर पसीना बहा रहें है। इंदौर में खेला जाने वाला ये मैच काफी रोमांचक रहने वाला है क्यूंकि खिलाड़ियों के लिए ये पिच उतना आसान नहीं रहने वाला है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के साथ-साथ खिलाड़ी भगवान का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे है।

Ujjain Indian cricketer Akshar Patel along with wife Meha participated in Bhasma Aarti at Mahakal temple.

He said, "It was great to participate in Bhasm Aarti. I had come 5 years back as well but could not participate in Bhasm Aarti but now after marriage we have come here." pic.twitter.com/AHBFf2oCNF

— BHARAT GHANDAT (@BHARATGHANDAT2) February 27, 2023

तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल, 27 फरवरी को अक्षर पटेल सुबह अपनी पत्नी मेहा पटेल के साथ भस्म आरती में शामिल होने महाकाल मंदिर पहुंचे। वहां इस दोनों नवविवाहित जोड़ों ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। दोनों की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि अक्षर-मेहा पिछले महीने ही शादी के बंधन में बंधे है। गौरतलब है कि बीते दिन यानी 26 फरवरी को जहां टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ उज्जैन पहुंचे और वहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए थे।

Married my best friend and it was the most magical day of our life. Thank you to all of our family and friends for making it even more special. 🙏🤗❤️🫶🏻 pic.twitter.com/78iWXRqB76

— Akshar Patel (@akshar2026) January 28, 2023

मै भगवान भोले को बहुत मानता हूं- अक्षर पटेल

पूजा करने के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि बाबा महाकाल की भस्म आरती का आज मेरा पांच वर्षों का सपना पूरा हो गया। इसके पहले भी मैं बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करने आया था, लेकिन उस समय कुछ देर होने के कारण मुझे सुबह सात बजे होने वाली आरती के दर्शन करना पढ़े थे। इसके साथ ही अक्षर ने आगे कहा, ”मेरी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई है और आज सोमवार का दिन है। तो मैं इस आरती में शामिल होकर काफी खुश हूं। मै भगवान भोले को बहुत मानता हूं, वह सबके साथ है।”

 

Exit mobile version