Garuda Puran : ऐसे तय होता है कि अगले जन्म में क्या बनेंगे आप, गरुड़ पुराण में मिलते हैं संकेत

Garuda Puran

Garuda Puran: सनातन धर्म में गरुड़ पुराण (Garuda Puran) का विशेष महत्व है, जिसे मनुष्य के मरने के बाद पढ़ा जाता है। गरुड़ पुराण में व्यक्ति के सभी कर्मों के लेखा-जोखा के बारे में बताया गया है जिससे ही मानव के पाप यानि बुरे कर्म और पुण्य यानि अच्छे कर्म निर्धारित होते हैं। इसके अलावा इसमें इस बात की भी जानकारी दी गई है कि मरने के बाद व्यक्ति का अगला जन्म क्या होगा। अगले जन्म में वह महिला बनेगा या फिर पुरुष ? या मनुष्य योनी से निकलकर उसे कीड़े-मकौड़े, गिद्ध, कुत्ता, गधा, सियार, सांप, कौआ या चमगादड़ का जीवन मिलेगा।

ऐसे तय होती है अगले जन्म की योनि 

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Exit mobile version