IPL 2023 Auction: मिनी ऑक्शन में ये होंगे नीलामीकर्ता, लगवाएंगे खिलाड़ियों पर बोली

Hugh blog image

IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए Hugh Edmeades नीलामीकर्ता होंगे। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है। दरअसल, एडमीड्स ने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा है कि वो आईपीएल ऑक्शन में आएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले सीजन के लिए कोच्चि में इस मिनी आईपीएल ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस ऑक्शन में एडमीड्स (Hugh Edmeades) खिलाड़ियों पर बोली लगवाते दिखेंगे।

पिछले साल चारु शर्मा ने संभाला था मोर्चा

आपको मालूम हो कि पिछले साल बोली लगाने से पहले ही एक अनहोनी घट गई थी। वह गिर गए थे जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग घबरा गए थे। इस दुर्घटना के बाद वो चोटिल हो गए थे। जिसके बाद चारु शर्मा ने मोर्चा संभाला था। एडमीड्स ऑक्शन के अंतिम समय पर वापस आए थे और सभी ने तालियां बजाकर उनका सम्मान किया था। अब एक बार फिर एडमीड्स नीलामीकर्ता के रूप में दिखेंगे।

एडमीड्स बनेंगे नीलामीकर्ता, की पुष्टि

एडमीड्स ने स्पोर्टस्टार से इसकी पुष्टि कर दी है कि वह आईपीएल ऑक्शन में आएंगे। मैं बीसीसीआई द्वारा 2023 आईपीएल नीलामी आयोजित करने को लेकर उत्साहित हूं। पहली बार कोच्चि का दौरा करने के लिए भी उत्साहित हूं।

Mr. Hugh Edmeades, the IPL Auctioneer, had an unfortunate fall due to Postural Hypotension during the IPL Auction this afternoon.

The medical team attended to him immediately after the incident & he is stable. Mr. Charu Sharma will continue with the Auction proceedings today. pic.twitter.com/cQ6JbRjj1P

— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022

कुछ हफ्ते ही रह गए हैं नीलामी को

आईपीएल ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्ची में होगा। इस बार ऑक्शन एक दिन का होगा जिसमें सभी 10 टीमें बोली लगाएंगी। समय की बात करें तो आईपीएल ऑक्शन शाम को 4 बजे के करीब शुरू होगा।

Exit mobile version