पुणे: एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत बनी पहेली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Dead bodies of 7 people of the same family found in Maharashtra

Dead bodies of 7 people of the same family found in Maharashtra

महाराष्ट्र से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां  एक ही परिवार के 7 लोगों के शव बरामद हुए है। दिल दहला देने वाली इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को  दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में किया। घटना की सूचना आग की तरह फैल गई। जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल हादसे की जांच पड़ताल जारी है।

ये सनसनीखेज मामला महाराष्ट्र के पुणे का है। यहां एक ही परिवार के सात लोगों का शव बरामद हए है। घटना को आत्महत्या बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस शवों के पोस्टमार्टम के नतीजों का इंतजार कर रही है। वहीं मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की जाचं- पड़ताल में लगी है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। वहीं कहा जा रहा है कि परिवार आर्थिक तंगी में था। जिसकी वजह से पूरे परिवार ने सुसाइड कर लिया। दरअसल, दौंड तालुका के परगांव में भीमा नदी के किनारे सोमवार को परिवार के चार सदस्यों के शव मिले थे। और वहीं आज दोपहर 1 बजे जारी तलाश के बाद तीन और बच्चों के शव मिले हैं। इस मामले की जांच जारी है। पुलिस ने मामले की सारी कड़ी को जोड़ना शुरू कर दिया है।

Exit mobile version