IND vs BAN: बांग्लादेश से भिड़ने को टीम इंडिया है तैयार, जानिए किसके आकड़ें हैं बेहतर

IndvsBan blog image

टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंच चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत तीन वनडे मैच खेलेगा जिसकी शुरुआत 4 दिसंबर से होगी। साथ ही 2 टेस्ट भी खेला जाएगा। पिछले सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ शिखर धवन की टीम मुकाबले को 1-0 से गवां बैठी। बांग्लादेश इस वनडे सीरीज की मेजबानी करेगा। पहला मैच 4 दिसंबर, दूसरा 7 दिसंबर और तीसरा 10 दिसंबर को खेला जाएगा। इस टीम में रोहित शर्मा ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। इस दौरे (India tour of Bangladesh) के लिए टीम इंडिया शुक्रवार को बांग्लादेश के ढाका पहुंच चुकी है जहां वनडे सीरीज खेला जाना है।

#INDvsBAN | Team India captain Rohit Sharma and team Bangladesh skipper for the 3-match ODI series Litton Das unveil the ODI series trophy on the eve of the 1st ODI at SBNCS, Mirpur.

(Pics: BCCI) pic.twitter.com/XY0j9y8qoD

— ANI (@ANI) December 3, 2022

IND vs BAN, किसके आंकड़ें हैं बेहतर

आंकड़ों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। वनडे मैच की बात करें तो दोनों देशों के बीच अब तक कुल 36 मुकाबले हुए हैं। इन मुकाबलों में भारत ने 30 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि बांग्लादेश को सिर्फ5 मैच में जीत मिली है। 1 मुकाबला बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है।

IND vs BAN

बांग्लादेश की टीम को कुछ अलग करना होगा अगर मैच को जीतना हैं तो। दोनों देशों के बीच आखिरी 5 मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया का स्कोर 5-0 से रहा है। बांग्लादेश की टीम कहीं टिक ही नहीं पाई। दोनों देशों के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान पसीने बहाए हैं। बांग्लादेश को यदि टीम इंडिया के खिलाफ अपने इस रिकॉर्ड को बेहतर करना है तो उसे कुछ अलग करना पड़ेगा।

IND vs BAN

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

 

 

Exit mobile version