T20 World Cup 2024 पर छाया संकट का बादल, डोमनिका ने मेजबानी करने से किया इंकार

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर एक बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, डोमनिका ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के मैचों की मेजबानी करने से इंकार कर दिया है। आपको बता दें कि टी20 का वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल आईपीएल के बाद खेला जाएगा। इसकी मेजबानी दो देश मिलकर कर रहे हैं। इसमें अमेरिका और वेस्टइंडीज शामिल है। हालांकि, बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले इस तरह की खबर से संकट के बादल छा गए हैं। गौरतलब है कि डोमनिका में भी मैच खेले जाने हैं। इस वजह से वहां खेले जाने वाली तीन टी20 मैच को लेकर चिंता बनी हुई है।

T20 World Cup 2024

डोमनिका में भी खेला जाना था टी20 का मैच

कारण की बात करें तो रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि डोमनिका ने तय समयसीमा पर स्‍टेडियम विकास का काम पूरा नहीं किया। इसकी सूचना गुरुवार को सरकार ने देते हुए कहा कि वो टी20 वर्ल्‍ड कप मैचों की मेजबानी से अपना नाम वापस ले रहा है। बता दें कि डोमनिका सात कैरेबियाई देशों में से एक है, जिसे टी20 वर्ल्‍ड कप मैचों की मेजबानी करनी है। विंडसर पार्क को एक ग्रुप मैच और दो सुपर-8 मैचों की मेजबानी करनी थी।

20 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

आपको बता दें कि इस बार 20 टीमों के बीच ये वर्ल्ड कप खेला जाएगा। उसके लिए अफ्रीका क्वॉलिफायर मैच खेला जाएगा जिसके बाद 20 टीमों की लिस्ट फाइनल हो जाएगी। हालांकि अब अफ्रीकी क्वॉलिफायर के बाद टी20 विश्व कप की 20 प्रतिभागी टीम तय हो गई हैं। टी20 विश्व कप अगले साल चार से 30 जून तक खेला जाएगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर आठ चरण में जगह बनाएंगी जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 की तारीख और वेन्यू को लेकर ICC का बड़ा ऐलान, इन मैदानों पर खेले जाएंगे मैच

Exit mobile version