T20 WC 2022: सेमीफाइनल की चार टीमें तय, 10 नवंबर को इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत

Semifinal blog image

इस वर्ल्ड कप में नॉकआउट मैच के लिए टॉप 4 टीमें मिल चुकी है। दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह बनाई है वहीं ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया है। दोनों ग्रुप की अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमें दूसरे ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ सेमीफाइनल मैच खेलेंगी। इस स्थिति में भारत का सामना इंग्लैंड और पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

अब से सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जायेगा। पहला सेमीफाइनल बुधवार, 9 नवम्बर को खेला जायेगा। पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान फाइनल में जाने के लिए मैच को जीतने का प्रयास करेंगे। वही दूसरा सेमीफाइनल 10 नवम्बर को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा। हालांकि बारिश के कारण कई मैच प्रभावित हुए।

आपको बता दें कि दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा गया है। इसका मतलब ये है कि अगर बारिश होता है तो वो मैच उसके अगले दिन खेला जायेगा। 10 ओवर का मैच होना जरुरी है। लेकिन, अगर 10 ओवर का भी मैच बारिश के कारण नहीं हो पाती है तो जिसका नेट रनरेट ज्यादा होगा वो टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।

इस स्थिति में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मैच में अगर ऐसा कुछ होता है तो न्यूजीलैंड सीधे फाइनल में पहुंच जायेगा क्यूंकि न्यूजीलैंड का रन रेट पाकिस्तान से ज्यादा  है। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऐसा कुछ होता है तो भारत सीधे फाइनल में चला जायेगा क्यूंकि भारत का रन रेट इंग्लैंड से ज्यादा है।

अगर फाइनल की बात करे तो फाइनल मुकाबले में बारिश होने पर बाकी का मुकाबला रिजर्व डे पर होगा। अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

पहले ग्रुप की अंक तालिका

टीम मैच जीते हारे बेनतीजा अंक रन रेट न्यूजीलैंड 5 3 1 1 7 +2.113 इंग्लैंड 5 3 1 1 7 +0.473 ऑस्ट्रेलिया 5 3 1 1 7 -0.173 श्रीलंका 5 2 3 0 4 -0.422 आयरलैंड 5 1 3 1 3 -1.615 अफगानिस्तान 5 0 3 2 2 -0.571

दूसरे ग्रुप की अंक तालिका

टीम मैच जीते हारे बेनतीजा अंक रन रेट भारत 5 4 1 0 8 +1.319 पाकिस्तान 5 3 2 0 6 +1.028 दक्षिण अफ्रीका 5 2 2 1 5 +0.874 नीदरलैंड 5 2 3 0 4 -0.849 बांग्लादेश 5 2 3 0 4 -1.176 जिम्बाब्वे 5 1 3 1 3 -1.138

 

Exit mobile version