घरेलू शेयर बाजार में आज काफी तेजी

Sudhakar 1

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज काफी तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में करीब 1200 अंक की तेजी के साथ 58,000 अंक के ऊपर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) भी 350 अंक की बढ़त के साथ 17,200 के ऊपर पहुंच गया। बाजार में तेजी से निवेशकों को करीब पांच लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.75 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 272.93 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। ब्रॉडर मार्केट्स में भी काफी तेजी आई है। निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty MidCap 100) और निफ्टी स्मॉलकैप 100 (Nifty SmallCap 100) में भी एक फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी मेटल और निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा दो से तीन फीसदी तेजी आई है।

सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एलएंडटी (L&T), बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (M&M Financial Services) में 10 फीसदी तेजी आई। साथ ही केईसी इंटरनेशनल (KEC International) के शेयरों में दो फीसदी तेजी आई। कंपनी को 1,407 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। दूसरी तरफ पावरग्रिड (PowerGrid) के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। साल 2011 के बाद केवल दो मौकों पर सेंसेक्स ने अक्टूबर के महीने में निगेटिव रिटर्न दिया है। अक्टूबर का महीने फेस्टिव का रहता है। साथ ही इस महीने तीसरी तिमाही और फाइनेंशियल ईयर की दूसरी छमाही की भी शुरुआत होती है।

पिछले सीजन का हाल

पिछले कारोबारी दिवस पर सेंसेक्स 638.11 अंक गिरकर 56,788.81 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 207 अंक के नुकसान के साथ 16,887.35 अंक पर रहा था। एशिया के अन्य बाजारों में सोल और टोक्यो के सूचकांक बढ़त पर दर्ज किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को खासी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत बढ़कर 89.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को भी भारतीय बाजार से निकासी जारी रखी। शेयर बाजार से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 590.58 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।

Exit mobile version