Shubhneet Singh: शुभनीत सिंह ने इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक उड़ाने को लेकर दी सफाई, कंगना ने भी किया था रिएक्ट

Shubhneet Singh

Shubhneet Singh: पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह उर्फ शुभ इन दिनों सुर्खियों में छआए हुए हैं। शुभ अपने किसी सॉग या एल्बम को लेकर नहीं बल्की अपने बयान और पोस्ट को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। हाल ही में शुभनीत ने अपने लंदन कॉन्सर्ट में इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक उड़ाया था। रिपोर्ट्स की मानें तो शुभ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक उड़ाने वाली हुडी को प्रमोट किया था। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने भी सिंगर की इस हरकत की निंदा की थी। अब इस विवाद पर खुद शुभ ने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उनके हर एक पोस्ट में गलती निकालने वालों पर नाराजगी जाहिर करते नजर आए हैं।

शुभ ने दी सफाई

आपको बता दें कि शुभ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा नोट लिखा और खुलासा किया कि कॉन्सर्ट में उन पर कपड़े, गहने और फोन सहित बहुत सी चीजें फेंकी गईं। उन्होंने फैंस से नफरत और नकारात्मकता को रोकने का भी अनुरोध किया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने नोट में लिखा, ‘चाहे मैं कुछ भी करूं, कुछ लोग मेरे खिलाफ कुछ न कुछ ढूंढ ही लेंगे। लंदन में मेरे पहले शो में दर्शकों ने मुझ पर ढेर सारे कपड़े, गहने और फोन फेंके। मैं वहां प्रदर्शन करने के लिए था, यह देखने के लिए नहीं कि मुझ पर क्या फेंका गया और उस पर क्या है।’

कंगना रनौत ने सुनाई थी खरी खोटी

गौरतलब है कि शुभनीत ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘टीम ने आप सभी के लिए प्रदर्शन करने के लिए पिछले कुछ महीनों में बहुत कड़ी मेहनत की है। नफरत और नकारात्मकता फैलाना बंद करें।’ वहीं कंगना रणौत ने भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन करने के लिए गायक शुभ पर तंज कसा था। एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा था, ‘उन लोगों द्वारा एक वृद्ध महिला की कायरतापूर्ण हत्या का जश्न मनाया जा रहा है, जिन्हें उन्होंने अपना रक्षक बनाया था।

जब आप पर सुरक्षा का भरोसा किया गया, लेकिन आपने उस भरोसे और विश्वास का फायदा उठाया और उसी हथियार से उसे मार दिया, जिससे उसकी हिफाजत करनी थी तो यह बहादुरी का नहीं, बल्कि कायरता से भरा शर्मनाक काम है। लोकतंत्र में चुनी गई एक नेता, एक निहत्थी और अनजान महिला पर ऐसे कायरतापूर्ण हमले पर किसी को भी शर्म आनी चाहिए। शुभमजी।’

Exit mobile version