श्रद्धा हत्याकांड से शहजाद पूनावाला और नरेश बालियान के बीच झगड़ा कैसे हो गया

Punewala blog image 1

महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड को लेकर अभी पुलिस तफ्तीश में ही जुटी है, वहीं दूसरी और राजनीतिक गलियारों में इस हत्याकांड को लेकर एक नया बवाल मच गया है।

असल में बीजेपी के प्रवक्ता और नेता शहजाद पूनावाला को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान ने एक ट्वीट कर दिया। ट्वीट में नरेश बालियान ने आफताव अमीन पूनावाला को शहजाद पूनावाला से जोड़कर पूछ लिया कि दोनों के बीच क्या रिश्ता है।

जिसके बाद यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया औऱ वहीं, बीजेपी नेता ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले का संज्ञान लिया और नरेश बालियान के खिलाफ मानहानी का केस ठोंक दिया।

अब मामले पर आंख मिचौली हो रही है और ट्वीटर पर लोग इस बवाल पर अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

आप विधायक ने भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला पर लगाए आरोप

आप विधायक नरेश बालयान ने अपने ट्वीट में आरोप लगाते हुए कहा कि श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसे 35 टुकड़े में काटने वाला आफताब पूनावाला और भाजपा नेता शहजाद पूनावाला में क्या रिश्ता है? लोग सोशल मीडिया मीडिया पर आवाज उठा रहे हैं। लोग जानना चाहते है, अगर कोई रिश्ता नहीं हो तो शहजाद पूनावाला भाग क्यों रहे हैं? मीडिया में आकर सफाई दें। वहीं शहजाद ने मामले में नरेश के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है।

My lawyer @namitsaxena2007 ji has initiated CRIMINAL & CIVIL proceedings against Naresh Balyan for his unsubstantiated, reckless & defamatory statements

I will be taking further legal actions against anyone amplifying this lie & also other steps soon – copy of notice below pic.twitter.com/m87AVI0GHr

— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 15, 2022

 

Exit mobile version