TMKOC Controversy: असित मोदी की बातों पर एक बार फिर भड़के शैलेश लोढ़ा, एक्टर ने दिया करारा जवाब

TMKOC Controversy

TMKOC Controversy: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। एक्टर और शो के  प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के बीच आए दिन कोल्ड वार की खबरें सामने आ रही हैं। शैलेश ने असित मोदी पर उनकी पूरी पेमेंट न देने का आरोप लगाया था, इसके लिए उन्होंने कानून का दरवाजा खटखटाया था। वहीं नोटिस मिलने के बाद असित मोदी ने बताया था कि शैलेश ने पेपर फॉर्मेलिटी पूरी नहीं की थी, जिस वजह से पेमेंट का काम पूरा नहीं हो पाया। इस दौरान असित मोदी ने एक और बात कही थी कि शैलेश को उन्होंने अपने शो में न सिर्फ काम दिया बल्कि मेन कैरेक्टर ‘तारक’ निभाने का मौका भी दिया, ये जानते हुए कि शैलेश एक्टर नहीं है। अब असित के इस स्टेटमेंट पर शैलेश लोढ़ा भड़के हुए हैं।

शैलेश ने साधा असित पर निशाना

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने कहा है कि ‘मैं इस केस पर अब कोई कमेंट नहीं करना चाहता। क्योंकि ये सब ज्यूडिशरी के अंडर है. मैं सिर्फ इतना बताना चाहता हूं कि तारक मेहता शो मेरा पहला शो नहीं था। और मैंने नहीं कहा था असित मोदी से कि मुझे तारक मेहता में कास्ट करो। मैं साल 1981 से एक कवि के तौर पर पैर जमाए हुए हूं। टीवी पर काफी काम कर चुका हूं। उस वक्त मैं वाह वाह, कॉमेडी सर्कस, क्या बात है कर चुका था।’

 

शैलेश ने असित पर कसा तंज

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक्टर ने कहा कि, ‘मैं माननीय कवि कृष्ण बिहारी नूरजी की एक पंक्ति यहां कहना चाहूंगा- ‘सच जरा सा घटे या बढ़े, आईना झूठ बोलता ही नहीं।’ दो मेरी लिखी हुई लाइनें भी हैं- ‘उसे झूठ को अशर्फियों से ढकने की आदत है। भूल जाता है वो मेरे पास सच की ताकत है।’ शैलेश ने आगे कहा- मैं असित मोदी द्वारा किए गए हर क्लेम का जवाब दूंगा। जो घटनाएं हुईं उनके साथ डॉक्यूमेंट भी प्रस्तुत करूंगा लेकिन सही समय पर।’

Exit mobile version