कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने पर शाहरुख खान से घंटों हुई पूछताछ, लगा इतने का जुर्माना

Shahrukh blog image

Shahrukh Khan : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लाखों चाहने वाले हैं और उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। बहरहाल शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे मुंबई के T-3 टर्मिनल एयरपोर्ट पर शाहरुख को कस्टम विभाग ने रोक लिया था। कस्टम विभाग ने शाहरुख और उनकी टीम से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की और बाद में उन्हें और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को जाने दिया। लेकिन शाहरुख के बॉर्डी गार्ड रवि और उनकी टीम को कस्टम विभाग ने रोक लिया और सुबह 8 बजे तक पूछताछ की। किंग खान अपने प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचे थे। उनके साथ उनकी बेशकिमती घड़ियों भी थी, जिनकी उन्होंने कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाई थी और इस वजह से उनसे पूछताछ की गई।

इतने लाख का चुकाया जुर्माना

चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग को एक्टर और उनकी टीम के बैग से लाखों रुपये की कीमती घड़ियों के खाली डिब्बे मिले। जिसके बाद ऑफिसर ने सबको रोका और सबके बैग की चेकिंग की। बता दें कि कस्टम ऑफिसर को Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 खाली डिब्बे और ऐपल सीरीज की घड़ी बैग से मिली हैं। इवैल्यूएशन के बाद इन सभी घड़ियों पर लगभग 18 लाख रुपये की ड्यूटी बनी थी। हालांकि बादशाह ने करीब 7 लाख रुपये का जुर्माना चुकाया है। सभी बिल उनके बॉडी गार्ड रवि के नाम पर बने है। गौरततलब है कि पहली बार ऐसी खबर आई है कि किसी सेलिब्रिटी ने कस्टम ड्यूटी नहीं भरी है।

Exit mobile version