Shehnaaz Gill: एक्टिंग के बाद अब प्रोडक्शन में डेब्यू करेंगी शहनाज गिल! एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Shehnaaz Gill Talks About Her Future

Shehnaaz Gill: बिग बॉस 16 फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने इस फिल्म से सलमान खान (Salman Khan) के साथ बॉलीवुड डेब्यू की है। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में शहनाज भी अपनी डेब्यू से काफी खुश हैं। इस बीच हाल ही में शहनाज ने अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए एक चौकाने वाला खुलासा किया है।

प्रोडक्शन में डेब्यू करेंगी शहनाज!

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि उनके और सलमान खान के बीच बहुत बातें समान हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘हम दोनों बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। हम गा भी सकते हैं और एक्टिंग भी कर सकते हैं। मैं जल्द ही प्रोड्यूसर भी बनने वाली हूं।’ इसी के साथ शहनाज ने सलमान खान संग फिल्म में काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि, ‘हम बहुत मस्ती करते हैं और उनके साथ काम करना मजेदार रहा।‘

शहनाज ने की राधिका आप्टे की तारीफ

इंटरव्यू के दौरान जब शहनाज से पूछा गया कि वो आने वाले समय में किस तरह के प्रोजेक्टस पर काम करना चाहती हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो राधिका आप्टे की तरह अलग-अलग किरदार करना चाहती हैं। इस दौरान उन्होंने राधिका आप्टे की जमकर तारीफ की और कहा, ‘मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं, जो लोगों को भरोसेमंद लगें। मैं हर तरह के किरदार करना चाहती हूं।’ शहनाज ने कहा, ‘मैं राधिका आप्टे की तरह किरदार और फिल्में करना चाहूंगी। हालांकि, यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन एक कलाकार के रूप में यह आपकी छवि को बेहतर बनाता है।’

बॉक्स ऑफिस पर मची हैं ‘किसी का भाई किसी की जान’ की धूम

सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है, जो 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शहनाज गिल के अलावा सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर है। फिल्म फुल ऑफ एक्शन, फैमिली-ड्रामा और रोमांस से भरी है।

Exit mobile version