Samsung Galaxy M15 5G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानें कब होगा भारत में पेश

Samsung Galaxy M15 5G

Samsung Galaxy M15 5G: दिग्गज साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने M सीरीज के अंतर्गत दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत दो फोन Samsung Galaxy M15 5G और Galaxy M55 5G को पेश किया गया है। गौरतलब है कि इसे फिलहाल ब्राजील में लॉन्च किया गया है। इसमें कई शानदार फीचर्स कंपनी की तरफ से दिए गए हैं। इसमें एमोलेड डिस्प्ले के अलावा एक बड़ी बैटरी दी गई है जिसकी बैकअप क्षमता भी काफी ज्यादा बतायी जा रही है। आइए विस्तार से इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं…

Samsung Galaxy M15 5G की कीमत

6,000mAh की बैटरी वाले इस दमदार फोन की कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M15 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 BRL यानी लगभग 25,000 रुपये से शुरू होती है। रैम तथा स्टोरेज के आधार पर इसकी कीमत वैरी कर सकती है। इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन- डार्क ब्लू, ग्रे और लाइट ब्लू कलर में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy M15 5G के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो गेमिंग के लिए भी काफी बढ़िया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट मिलता है, जिसे 4GB रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Samsung Galaxy M15 5G का कैमरा सेटअप

फोटोग्रॉफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का शूटर है। इस फोन में सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। वहीं, बैटरी बैकअप की बात करें तो सैमसंग ने गैलेक्सी M15 5G में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी है।

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Fold 6 के फीचर्स लीक! मिलेगा 200MP कैमरा क्वालिटी फीचर्स

Exit mobile version