Ranbir Kapoor: “मेरे पेट पर लात…” बॉयकॉट बॉलीवुड और साउथ बनाम बॉलीवुड पर फूटा रणबीर का गुस्सा

Tu Jhoothi Main Makkar Opening Day Collection

Ranbir Kapoor: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkar) बीते दिन यानी 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर काफी अच्छी कमाई की है। लोगों को रणबीर और श्रद्धा की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। रिलीज से पहले भी रणबीर फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे थे। कई प्रमोशन इवेंट में एक्टर को निजी जिंदगी से लेकर की सोशल मुद्दों पर भी बात करते देखा गया। वहीं बीते दिन फिल्म होली पर बिग रिलीज के दौरान भी प्रमोशन इवेंट में रणबीर ने बॉयकॉट कल्चर और साउथ सिनेमा बनाम बॉलीवुड को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान एक्टर के बयान में नाराजगी साफ तौर पर देखा जा सकती थी।

हेटर्स पर भड़के यूजर्स

होली बिग रिलीज डे के मौके पर प्रमोशन इवेंट में बॉयकॉट कल्चर को लेकर रणबीर ने कहा, ‘हर कोई फिल्में बायकॉट नहीं करना चाहता है। कोविड के दौरान एंटी-बॉलीवुड लोगों द्वारा शुरू किया गया प्रोपेगैंडा है जो अब भी जारी है। हमारा काम आपका मनोरंजन करना है। आपको फिल्में नहीं देखनी मत देखो ना, मेरे पेट पर लात क्यों मार रहे हो? बात सिर्फ एक्टर्स की नहीं है, फिल्म इंडस्ट्री से हजारों लोगों का घर चलता है।‘

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की तुलना पर कही ये बात

इसी के साथ बात करते हुए एक्टर ने बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की तुलना पर भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, ‘मुझे ये सवाल बेहद बचकाना लगता है, लेकिन मुझसे बार-बार पूछा गया है कि आप बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बारे में क्या सोचते हैं? हिंदी सिनेमा को ‘केजीएफ’, ‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ जैसी साउथ फिल्मों पर बहुत गर्व है। ऐसी फिल्में मुझे इंस्पायर करती हैं। मैं भी ऐसी फिल्में बनाना चाहता हूं जो इतनी बड़ी ऑडियंस तक पहुंचे। हिंदी और साउथ फिल्मों की तुलना करने में मीडिया का सबसे बड़ा रोल है। लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी पढ़कर अपना ओपिनियन बना लेते हैं और मेरी बातों को गलत समझा जाता है।‘

 

इन फिल्मों में आएंगे नजर

बात करें अगर रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की तो ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद अब रणबीर कपूर साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग ‘एनिमल’ (Animal) में नजर आएंगे। इस फिल्म से रणबीर का खूंखार लुक भी वायरल हो चुका है। वहीं इसके अलावा एक्टर की पाइपलाइन में ‘मिस्टर एंड मिसेज टपोरी’ और किशोर कुमार की बायोपिक भी शामिल है।

Exit mobile version