Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने किया बॉलीवुड से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा, एक्ट्रेस को अंडरवियर में देखना चाहता था फिल्ममेकर

Priyanka Chopra

Priyanka Chopra: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने नाम का परम लहराने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज सिटाडेल को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं, जिसे लेकर एक्ट्रेस को फैंस की तरफ से मिले जुले रिएक्शन मिल रहे है। वहीं अब हाल ही में प्रियंका ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात पर से पर्दा हटाया कि एक डायरेक्टर उन्हें इनरवियर में देखना चाहता था। दरअसल इसे पहले भी प्रियंका ने इस इंडस्ट्री जुड़े कई बड़े खुलासे कर चुकी हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका ने बताया कि ये हादसा साल 2002 या 2003 का है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं फिल्म में अंडरकवर एजेंट का रोल निभा रही थी. एक सीन में मुझे एक शख्स को सिड्यूस करना था, जिसके लिए मुझे एक-एक करके कपड़े उतारने थे. इसलिए सीन के लिए मैं ज्यादा कपड़े पहनना चाहती थी।’ इसके बाद फिल्म प्रोड्यूसर ने कहा, ‘मैं तुम्हें अंडरवियर में देखना चाहता हूं, वरना कोई क्यों इस फिल्म को देखने आएगा?’ प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, ‘ये बात सीधे मुझसे नहीं, बल्कि मेरे ही सामने मेरी स्टाइलिस्ट से कही। यह इतना अमानवीय पल था, मुझे उस वक्त महसूस हुआ कि मेरा हुनर किसी काम का नहीं है। दो दिन काम करने के बाद उन्होंने कहा कि वह फिल्म से बाहर हो गईं और उनके पैसे लौटा दिए।’ इसके साथ प्रियंका चोपड़ा  ने डायरेक्टर के बारे में कहा कि, ‘वह बस उन्हें हर दिन नहीं देख सकती थी।’

यह भी पढ़ें: Sudhanshu Pandey: सुधांशु पांडे ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ, बॉलीवुड के डार्क सीक्रेट को लेकर कही ये बात

इन फिल्मों में किया है काम

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आई तमिल फिल्म ‘थमिजहन’ से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने 2003 में आई फिल्म अंदाज से बॉलीवुड में डेब्यू किया इस मूवी के बाद एक्ट्रेस ने ‘ऐतराज’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘फैशन’, ‘डॉन’, ‘बर्फी!’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘मैरी कॉम’, ‘द व्हाइट टाइगर’ समेत कई हिट फिल्में दी। इसके अलावा प्रियंका इंग्लिस गानों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। उन्होंने कई म्यूजिक एलब्म में काम किया है।

Exit mobile version