दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण, प्रतिबंध के बावजूद भी जमकर जलाए पटाखे, इतना पहुंचा एक्यूआई

Pollution blog image 1

Delhi-NCR Pollution Today : दिवाली के अगले दिन दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल बढ़ गया है। यहां की हवा बहुत खराब हो गई है। प्रतिबंधों के बावजूद दिल्ली में लोगों ने जमकर पटाखें जलाए। बता दें कि शाम के बाद ही दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बढ़ना शुरू हो गया था और रात को आतिशबाजी के बाद तो हवा की क्वालिटी और खराब हो गई। माना जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक हवा जहरीली रहेंगी।

लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण, अब लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। खराब एयर क्वालिटी की वजह से, लोगों को सांस संबंधी समस्याएं बढ़ सकती है व बच्चों को गले में खरास की समस्या हो सकती है। बता दें कि आज सुबह दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 323 था, जो बहुत खराब स्तर में है। इसके अलवा दिल्ली के कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार भी पहुंच गया है।

गौरतलब है कि 0 से 50 के बीच के एक्यूआई को अच्छा माना जाता है लेकिन 51 से 100 तक के एक्यूआई को संतोषजनक और 101 से 200 को मध्यम व 200 से 300 को खराब एवं 301 से 400 को बहुत ज्यादा खराब और गंभीर की श्रेणी में 401 से 500 के बीच आता है।

Exit mobile version