67W चार्जिंग के साथ Oppo का नया 5G फोन लॉन्‍च, जानें कीमत और खासियत

OPPO A1 5G

Oppo ने Oppo A1 5G नाम से एक नया फोन जारी किया है। इसे फिलहाल चीन के मार्केट में पेश किया गया है लेकिन कंपनी का कहना है कि बहुत जल्द ही इसे भारत के साथ अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो के इस 5g स्मार्टफोन कई धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं।Oppo A1 5G को स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। आइए विस्तार से इस स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

OPPO A1 5G

Oppo A1 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A1 5G में 6.71 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। टच सैंपलिंग रेट 360Hz है।
इस स्‍मार्टफोन को क्वालकॉम के ‘स्नैपड्रैगन 695′ प्रोसेसर स है। रैम सपोर्ट 12GB का है और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज से फोन को पैक किया गया है। Android 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले इस स्‍मार्टफोन में ColorOS 13 की लेयर है।

Oppo A1 5G

Oppo A1 5G, बैटरी और कैमरा

डिवाइस के डुअल रियर कैमरा यूनिट में एक एलईडी फ्लैश पैनल के साथ एक 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। इसमें फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 67W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

अन्‍य खूबियों की बात करें, तो साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक की खूबियां भी इस स्‍मार्टफोन में हैं।

Exit mobile version