Coronavirus Cases : तीसरे दिन भी घटे कोरोना के नए मामले, लोगों ने ली राहत की सांस

Coronavirus Update in India

Coronavirus Update in India : भारत में अब कोरोना वायरस की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 660 नए (Coronavirus Update) मामले सामने आए हैं। वहीं 9 हजार 213 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 63 हजार 380 के पार पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर 

रिकवरी दर में भी हुई वृद्धि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 अप्रैल को कोरोना (Coronavirus Update) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 369 हो गई। वहीं, अभी तक 4 करोड़ 43 लाख 11 हजार 078 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इसी के साथ मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जबकि रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई। इसके अलावा बीते दिनों कोरोना के 6 हजार 660 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4.49 करोड़ हो गई है।

यह भी पढ़ें- Coronavirus Update : कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक, 69 दिन बाद आई नए मामलों में कमी

Exit mobile version